Bigg Boss 19 में बड़ा ट्विस्ट! फिनाले 6 नहीं, सिर्फ टॉप 5 के साथ
बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले एक और एविक्शन हो सकता है. शो में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंचेंगे. डबल एविक्शन, अशनूर और शहबाज की विदाई के बाद फिनाले रेस और भी दिलचस्प हो गई है.
टीवी और OTT पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में से एक, ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. जैसे-जैसे शो का क्लाइमेक्स नजदीक आ रहा है. घर के अंदर का माहौल और बाहर दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही चरम पर हैं. इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने फिनाले से पहले ऐसा ट्विस्ट डाल दिया है कि दर्शक ही नहीं, बल्कि खुद कंटेस्टेंट्स भी कंफ्यूज और टेंशन में हैं. जहां एक तरफ पिछले हफ्ते हुए डबल एविक्शन ने गेम को हिला कर रख दिया, वहीं अब खबरें आ रही हैं कि शो का फिनाले टॉप 6 नहीं, बल्कि सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के साथ होगा. यानी ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले एक और सदस्य घर से बाहर जा सकता है.
अशनूर कौर का झटका नियम तोड़ने पर हुई बाहर
पिछले ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने सबसे बड़ा फैसला तब सुनाया जब उन्होंने बताया कि अशनूर कौर ने शो का एक महत्वपूर्ण नियम तोड़ा है. ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान अशनूर पर आरोप लगा कि उन्होंने तान्या मित्तल पर लकड़ी के तख्ते से जानबूझकर वार किया. ये घटना शो के नियमों का गंभीर उल्लंघन मानी गई और तुरंत प्रभाव से उन्हें घर से बाहर कर दिया गया. अशनूर का एविक्शन अचानक हुआ और ये कंटेस्टेंट्स के लिए एक सदमे जैसा था.
डबल एविक्शन में शहबाज भी हुए बाहर
अशनूर की विदाई के कुछ ही मिनट बाद घर को दूसरी शॉकिंग खबर मिली. शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को कम वोटों की वजह से शो से बाहर कर दिया गया. शहबाज का सफर दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहा, खासकर उनका फरहाना भट्ट के साथ 10 लाख रुपये की शर्त वाला वीडियो, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. शहबाज के बाहर होते ही घर में बचे कंटेस्टेंट्स की संख्या घटकर 6 रह गई.
कौन-कौन बचा है टॉप 6 में?
इस समय बिग बॉस 19 के घर में ये 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं. गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और मालती चाहर. इनमें से गौरव खन्ना पहले ही ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर फिनाले में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. वो घर के आखिरी कैप्टन भी बन गए हैं.
फिनाले 6 नहीं, टॉप 5 के साथ क्या होने वाला है मिड-वीक एविक्शन?
अब बड़ा सवाल ये है जब घर में 6 लोग बचे हैं, तो फिनाले टॉप 5 के साथ कैसे होगा? सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि फिनाले से ठीक पहले एक और एविक्शन किया जाएगा, यानी मिड-वीक एविक्शन. सलमान खान ने भी ‘वीकेंड का वार’ में संकेत दिया कि एविक्शन की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है. पिछले हफ्ते के नॉमिनेशन इस हफ्ते भी लागू रहेंगे. इसका मतलब साफ है बचे हुए 6 कंटेस्टेंट्स में से कोई भी सदस्य अचानक घर से बाहर किया जा सकता है.
ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को कौन करेगा ट्रॉफी पर कब्जा?
7 दिसंबर को होने वाला फिनाले बेहद धमाकेदार होने वाला है. अब फैंस की धड़कनें इस बात पर अटकी हैं कि आखिर किसका पत्ता कटेगा? कौन बनेगा टॉप 5 का हिस्सा? और कौन उठाएगा बिग बॉस 19 की ट्रॉफी? शो के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं और हर तरफ सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है. इस बार कौन जीतेगा बिग बॉस? बिग बॉस 19 का अंत बेहद रोमांचक मोड़ पर है. डबल एविक्शन, नियम तोड़ने पर बाहर होना, वायरल वीडियो और अब मिड-वीक एविक्शन सब कुछ मिलकर शो को और भी ड्रामेटिक बना रहा है. फिनाले से पहले होने वाली ये आखिरी उठा–पटक तय करेगी कि कौन पहुंचेगा टॉप 5 में और कौन बाहर जाएगा. दर्शकों के लिए अब आने वाला हफ्ता बेहद दिलचस्प होने वाला है.