रिश्तों की कसौटी पर साल 2025, इन मशहूर कपल्स की टूट गई शादी, फैन्स रह गए हैरान
साल 2025 में कई मशहूर टीवी और स्पोर्ट्स कपल्स की शादी टूट गई. जानिए अमन वर्मा से लेकर युजवेंद्र चहल तक, किन रिश्तों पर भारी पड़ा यह साल.
साल 2025 जहां कई लोगों के लिए नई शुरुआत और खुशियां लेकर आया, वहीं कुछ मशहूर कपल्स के लिए ये साल रिश्तों की सबसे बड़ी परीक्षा बन गया. टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों ने इस साल अलग होने का फैसला किया, जिसने उनके चाहने वालों को चौंका दिया. सालों तक साथ निभाने के बाद जब इन रिश्तों के टूटने की खबर सामने आई, तो फैन्स के लिए इसे स्वीकार करना आसान नहीं था.
टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम अमन वर्मा और वंदना लालवानी भी इसी लिस्ट में शामिल हो गए. दोनों ने करीब 9 साल की शादी के बाद तलाक लेकर अपनी-अपनी राहें अलग करने का फैसला किया. अमन और वंदना को इंडस्ट्री के मजबूत कपल्स में गिना जाता था. हालांकि, दोनों ने अपने अलग होने की वजह सार्वजनिक नहीं की, लेकिन उनके तलाक की खबर ने फैन्स को जरूर हैरान कर दिया.
इसी तरह लता सभरवाल और संजीव सेठ, जिन्हें टीवी की सबसे सुलझी हुई जोड़ियों में माना जाता था, उन्होंने भी शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला लिया. दोनों ने कई शोज में साथ काम किया और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया. जब इस कपल ने अलग होने का ऐलान किया, तो दर्शकों को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन समय के साथ फैन्स को ये कड़वी सच्चाई माननी पड़ी.
मुग्धा चापेकर और रविश देसाई की जोड़ी भी लंबे समय तक टीवी की फेवरेट जोड़ियों में शामिल रही. करीब 9 साल तक साथ रहने के बाद साल 2025 में दोनों ने सेपरेशन का फैसला लिया. रविश देसाई ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने साफ कहा कि ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे.
टीवी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या और हर्ष का तलाक भी फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं था. अप्रैल 2025 में दोनों ने अपने अलग होने की घोषणा की. करीब 5 साल की शादी के बाद इस रिश्ते के खत्म होने की खबर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. सोन्या और हर्ष को एक खुशहाल कपल माना जाता था, ऐसे में उनका अलग होना दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा.
सबसे ज्यादा चर्चा में रहा धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक. डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी. सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री और वीडियो काफी वायरल रहते थे, लेकिन 2025 में इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया. उनका तलाक न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि स्पोर्ट्स वर्ल्ड में भी बड़ी खबर बन गया.
इन सभी उदाहरणों से ये साफ हो जाता है कि स्टारडम और पॉपुलैरिटी के बावजूद रिश्तों को निभाना आसान नहीं होता. कैमरों की चमक और लाइमलाइट के पीछे भी सेलेब्रिटीज को वही चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं, जो आम लोग महसूस करते हैं. साल 2025 कई रिश्तों के लिए मुश्किल साबित हुआ, लेकिन उम्मीद की जाती है कि आने वाला समय इन सभी के लिए नई शुरुआत और सुकून लेकर आएगा.
फैन्स आज भी इन कपल्स को साथ देखना चाहते थे, लेकिन जिंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ पर ले आती है जहां अलग होना ही बेहतर रास्ता लगता है. 2025 ने यह साबित कर दिया कि रिश्ते वक्त और हालात की सबसे बड़ी परीक्षा से गुजरते हैं.