बेटिंग ऐप केस में नया मोड़! नेहा शर्मा से ED की पूछताछ

1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब एक्ट्रेस नेहा शर्मा से ED पूछताछ कर रही है. इससे पहले उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, शिखर धवन, सुरेश रैना और मिमी चक्रवर्ती जैसे कई सितारों को भी समन भेजा जा चुका है.

Update: 2025-12-02 12:50 GMT

ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब इस मामले में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम सामने आया है नेहा शर्मा. एक्ट्रेस को ईडी ने पिछले हफ्ते समन भेजा था और 2 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया. इससे पहले इस केस में सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और कई क्रिकेटरों से पूछताछ हो चुकी है.

नेहा शर्मा ईडी कार्यालय में हुईं पेश

मॉडल और एक्ट्रेस नेहा शर्मा मंगलवार को दिल्ली ईडी ऑफिस पहुंचीं, जहां उनसे 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई सवाल पूछे गए. बताया जा रहा है कि नेहा कुछ ऐसे एंडोर्समेंट कर चुकी हैं, जिनका लिंक इस बेटिंग ऐप से जुड़ता है. इसी वजह से जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत पूछताछ की गई और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया. सूत्रों के मुताबिक ईडी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या एंडोर्समेंट के जरिए किसी तरह की आर्थिक अनियमितता हुई है.

उर्वशी, सोनू सूद और क्रिकेटर्स पहले ही आ चुके हैं रडार पर

ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस से इस केस में पूछताछ की जा रही हो. इससे पहले एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, जो इंडिया में 1xBet की ब्रांड एम्बेसडर थीं, उनसे ईडी ने 16 सितंबर को पूछताछ की थी. अभिनेता सोनू सूद से भी इस मामले में सवाल-जवाब किए जा चुके हैं. क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को भी जांच एजेंसी ने समन भेजा था. ईडी ने कार्रवाई करते हुए करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच की है. इसके अलावा कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी पूछताछ चल रही है, जिन्होंने बेटिंग ऐप को प्रमोट किया था या उससे किसी तरह जुड़े थे.

मिमी चक्रवर्ती को भी भेजा था समन

इस केस में सिर्फ बॉलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि राजनीतिक हस्तियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को भी ईडी ने 15 सितंबर को समन भेजा था. उन्हें भी बेटिंग ऐप से जुड़े प्रोमोशन्स के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

आखिर क्या है 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस?

1xBet एक इंटरनेशनल बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जो भारत में कानूनी मंजूरी के बिना ऑपरेट कर रहा था. ईडी का दावा है कि 1xBet सोशल मीडिया, विज्ञापनों और सरोगेट ब्रांडिंग के जरिए भारत में तेजी से फैल रहा था. लोगों को वीडियो, ऑनलाइन एड्स और फर्जी प्रमोशन्स के जरिए लुभाया जा रहा था. इस ऐप के नाम पर करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गई. जांच एजेंसी का कहना है कि कई सेलेब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स ने बिना पूरी जानकारी लिए ऐप का प्रमोशन किया, जिससे मामला और गंभीर हो गया.

नेहा शर्मा के लिए मामला क्यों गंभीर?

नेहा शर्मा पर सीधे तौर पर किसी अपराध का आरोप नहीं है, लेकिन ईडी यह जानना चाहती है कि क्या उन्होंने अनजाने में किसी गैर-कानूनी प्रमोशन का हिस्सा बनकर पैसा कमाया? क्या उनके पास इस बेटिंग ऐप से जुड़ा कोई वित्तीय लेन-देन हुआ? क्या उन्हें ऐप के अवैध ऑपरेशन की जानकारी थी या नहीं? इसीलिए उनसे विस्तार में पूछताछ की गई है.

आगे क्या होगा?

जांच अभी जारी है और ईडी आने वाले दिनों में कई और सेलेब्रिटीज़ को समन भेज सकती है. अगर एंडोर्समेंट या पेमेंट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि होती है तो कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस धीरे-धीरे देश की सबसे बड़ी जांचों में से एक बनता जा रहा है. नेहा शर्मा से पूछताछ के बाद यह साफ है कि ईडी किसी भी बड़े नाम को नजरअंदाज नहीं करने वाली. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में अगला समन किसके पास पहुंचता है और आगे क्या नई जानकारी सामने आती है.

Tags:    

Similar News