ऑस्कर 2026 की दौड़ में शामिल हुई ईशान खट्टर–जान्हवी कपूर की फिल्म Homebound
ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म Homebound ऑस्कर 2026 की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई है. करण जौहर ने जताई खुशी, जानिए पूरी कहानी.
बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा के लिए एक बेहद गर्व का पल सामने आया है. ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म Homebound ने ऑस्कर 2026 की दौड़ में अपनी जगह बना ली है. निर्देशक नीरज घेवन की इस फिल्म को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है. इस बड़ी उपलब्धि के बाद फिल्म के निर्माता करण जौहर भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि इस समय वो अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं.
ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में पहुंची Homebound
मंगलवार को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 12 अलग-अलग कैटेगरी में फिल्मों की शॉर्टलिस्ट जारी की. इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में इस बार दुनिया भर से 15 फिल्मों को चुना गया है. आने वाले हफ्तों में इन्हीं 15 फिल्मों में से 5 को फाइनल नॉमिनेशन के लिए चुना जाएगा. Homebound के अलावा इस शॉर्टलिस्ट में अर्जेंटीना की Belén, ब्राजील की The Secret Agent, फ्रांस की It Was Just an Accident, जर्मनी की Sound of Falling, इराक की The President’s Cake, जापान की Kokuho, जॉर्डन की All That’s Left of You, नॉर्वे की Sentimental Value, फिलिस्तीन की Palestine 36, साउथ कोरिया की No Other Choice, स्पेन की Sirat, स्विट्जरलैंड की Late Shift, ताइवान की Left-Handed Girl और ट्यूनीशिया की The Voice of Hind Rajab शामिल हैं.
ऑस्कर 2026 के फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी 2026 को की जाएगी. वहीं 98वां अकादमी अवॉर्ड समारोह 15 मार्च 2026 को आयोजित होगा, जिसकी मेजबानी एक बार फिर मशहूर कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे.
करण जौहर की खुशी छलकी
Homebound के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में पहुंचने की जानकारी धर्मा मूवीज के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की गई. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, Homebound को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. दुनिया भर से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए हम दिल से आभारी हैं. फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म के सफर को याद करते हुए पूरी टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, मुझे नहीं पता कि मैं इस खुशी, गर्व और उत्साह को शब्दों में कैसे बयां करूं. Homebound की इस शानदार यात्रा पर हम सभी धर्मा मूवीज खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं. उन्होंने आगे निर्देशक नीरज घेवन को धन्यवाद देते हुए कहा, धन्यवाद नीरज, आपने हमारे कई सपनों को साकार किया. कान्स से लेकर ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट तक का ये सफर हमारे लिए बेहद भावुक और यादगार रहा है. पूरी कास्ट और क्रू को ढेर सारा प्यार. ये सफर यहीं नहीं रुकेगा. करण जौहर ने यह भी बताया कि Homebound इस समय नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रही है.
Homebound की कहानी क्या है?
फिल्म Homebound दो बचपन के दोस्तों शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) की कहानी है. दोनों का सपना पुलिस फोर्स में भर्ती होने का होता है. ये सपना उनकी दोस्ती, जिम्मेदारियों और जिंदगी के फैसलों को गहराई से प्रभावित करता है. जान्हवी कपूर का किरदार इस कहानी में भावनात्मक गहराई जोड़ता है. फिल्म दोस्ती, कर्तव्य और आज के युवाओं पर पड़ने वाले सामाजिक दबावों को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाती है.
फिल्म का सफर और उपलब्धियां
Homebound ने 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर ग्रैंड एंट्री की थी. इसके बाद से ही फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स और अवॉर्ड शोज में सराहना मिल रही है. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, वहीं इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया. ये फिल्म पत्रकार बशारत पीर के लेख Taking Amrit Home से प्रेरित है, जिसका दूसरा नाम A Friendship, a Pandemic and a Death Beside the Highway भी है. फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. वहीं मारिके डीसूजा और मेलिटा टोस्कन डु प्लांटियर को-प्रोड्यूसर हैं. खास बात ये है कि मशहूर फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी भी इस फिल्म से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं. कुल मिलाकर, Homebound का ऑस्कर 2026 की शॉर्टलिस्ट में पहुंचना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अब सबकी नजरें फाइनल नॉमिनेशन पर टिकी हैं.