रामायण से कल्कि तक, माइथोलॉजिकल कंटेंट की धूम

ओएमजी, कांतारा, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में भगवान और आस्था से जुड़ा कंटेंट दर्शकों को खूब भा रहा है, बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा शानदार प्रदर्शन.;

Update: 2025-07-21 10:09 GMT
Mythology-themed films strike gold with faith box office success

बीते कुछ सालों में बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा में एक नया ट्रेंड तेजी से उभरा है. धार्मिक आस्था, माइथोलॉजिकल किरदारों और आध्यात्मिक भावनाओं से जुड़ी फिल्मों का. पहले जहां पौराणिक कहानियों पर आधारित फिल्में केवल कथा के रूप में दिखाई जाती थीं. अब उनमें रचनात्मकता और समकालीनता का मेल देखने को मिल रहा है. चाहे वो भगवान के किरदार को नए नजरिए से दिखाना हो या फिर धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल कर गहरी सामाजिक बात कहनी हो. इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों को छुआ है और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है.

रामायण: सबसे बड़ी उम्मीद

रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' इस ट्रेंड की अगली और सबसे भव्य कड़ी मानी जा रही है. हालांकि ये फिल्म सीधे पौराणिक महाकाव्य पर आधारित है और इस लेख में बताए गए जॉनर से थोड़ी अलग है, लेकिन ये इस बात का संकेत देती है कि आज के दर्शक धर्म और संस्कृति से जुड़े विषयों को बड़े परदे पर देखने को कितने उत्सुक हैं.  करीब 4000 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म का पहला भाग 2026 की दिवाली और दूसरा 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा.

ओएमजी (2012): जब भगवान कोर्ट में पहुंचे

अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ओएमजी: ओ माय गॉड ने माइथोलॉजिकल जॉनर को एक नई दिशा दी. फिल्म में वो भगवान कृष्ण के अवतार में नजर आए और कहानी एक आम आदमी द्वारा भगवान पर केस दर्ज करने के इर्द-गिर्द घूमती है. इस अनोखे विषय को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म ने भारत में 81.47 करोड़ और दुनियाभर में 150 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.

ओएमजी 2 (2023): शिक्षा और धर्म का संगम

इसका सीक्वल ओएमजी २ साल 2023 में आया, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के प्रतिनिधि के रूप में दिखे. फिल्म ने यौन शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को धर्म और आस्था के माध्यम से प्रस्तुत किया. फिल्म ने भारत में 151.16 करोड़ और वर्ल्डवाइड 221.75 करोड़ का कलेक्शन किया और इस बात को सिद्ध किया कि गंभीर मुद्दों को भी मनोरंजन के साथ परोसा जा सकता है. 

कांतारा (2022): लोकदेवताओं की जीत

साउथ की फिल्म कांतारा ने लोक परंपरा और आस्था को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दिया. फिल्म में भूत कोला नामक स्थानीय परंपरा के माध्यम से धर्म, न्याय और लोक विश्वास की कहानी कही गई. फिल्म ने भारत में 309.64 करोड़ और वर्ल्डवाइड 407.82 करोड़ की कमाई की.

ब्रह्मास्त्र (2022): मॉडर्न माइथोलॉजी की शुरुआत

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने भारतीय माइथोलॉजी को मॉडर्न सुपरहीरो फ्रेंचाइजी के रूप में पेश किया. इसमें रणबीर का किरदार शिवा भगवान शिव से प्रेरित था. फिल्म ने देशभर में 267.2 करोड़ और दुनियाभर में 431 करोड़ की कमाई की.

कनप्पा (2025): भक्त की कथा

2025 में रिलीज हुई कनप्पा फिल्म शिव भक्त कनप्पा नायनार की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव, और काजल अग्रवाल देवी पार्वती के रूप में नजर आईं. फिल्म ने भारत में 32.93 करोड़ और दुनियाभर में 42.13 करोड़ का कलेक्शन किया.

कल्कि 2898 AD (2024): माइथोलॉजी और फ्यूचर का संगम

प्रभास, दीपिका पादुकोण, और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ एक साइंस-फिक्शन फिल्म है. जो भगवान विष्णु के अंतिम अवतार 'कल्कि' से प्रेरित है. इस फिल्म ने धार्मिक अवधारणाओं को फ्यूचरिस्टिक अंदाज में प्रस्तुत किया और भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ाया. फिल्म ने भारत में 646.31 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1042.25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 

Tags:    

Similar News