बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड आइकन श्रीदेवी का लिया था सहारा

इस एक्ट्रेस से मिलें जो पाकिस्तानी टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस चेहरों में से एक थी और अपनी आखिरी फिल्म में श्रीदेवी के साथ दिखाई दी.;

Update: 2024-11-25 19:11 GMT

पिछले कई सालों में कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने बॉलीवुड में काम करने के लिए डेब्यू किया. हालांकि, जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी तनाव दिखाई देता है तो पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से रोक दिया जाता है. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालेंगे जिसने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किसी और के साथ नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ किया था. क्या आप उनके नाम के बारे में सोच सकते हैं कौन है वो एक्ट्रेस, नहीं तो हनारी ये स्टोरी पूरी पढ़े.

जी हां, हम बात कर रहे हैं सजल अली की जो वो पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. एक दशक से ज्यादा के करियर के साथ सजल ने पाकिस्तानी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है. जहां उन्होंने लचीली जुबिया की भूमिका निभाई और ओ रंगरेजा, जहां सस्सी के उनके किरदार ने लोगों ते बीच मशहूर कराया. वहीं अलिफ में उनकी भूमिका ने इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक के रूप में उनको स्थापित किया.

जहां सजल को पाकिस्तान में काफी लोकप्रियता मिली, वहीं उनके बॉलीवुड डेब्यू ने उन्हें इंटरनेशल तक एक अलग पहचान दिलाई थी. उन्होंने साल 2017 की फिल्म मॉम में श्रीदेवी के साथ काम किया था. फिल्म में सजल ने श्रीदेवी की बेटी आर्या का किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग से भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया था. वो अक्सर सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ अपनी पुरानी यादों को शेयर करती दिखाई देती है. वो उनकी बेटी जान्हवी कपूर के बेहद करीब हैं.

साल 2020 में हिंदी फिल्म के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए अली ने श्रीदेवी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, कुछ अनुभव ऐसे होते हैं, जिन्हें चाहे कितना भी समय बीत जाए, आप कभी नहीं भूल सकते. अक्सर लोग सोचते हैं कि एक स्टार का जीवन आसान होता है, लेकिन हर कोई ये नहीं सोचता कि जब हम किसी किरदार के लिए मेहनत करते हैं तो हम उन चीजों के बारे में क्या सोचते हैं जिन्हें हम पीछे छोड़ देते हैं. वो कभी-कभी सबसे टफ समय होता है. मेरे लिए मॉम एक फिल्म नहीं बल्कि मेरी जिंदगी का एक हिस्सा थी जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी. MOM के तीन साल पूरे हुए. अली को हाल ही में पाकिस्तानी ड्रामा जर्द पत्थरों का बन में देखा गया था.

Tags:    

Similar News