300 करोड़ वाली ‘वारिसु’ के डायरेक्टर संग सलमान खान की नई फिल्म पक्की!
सलमान खान ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के बीच 300 करोड़ वाली ‘वारिसु’ के डायरेक्टर वामशी पेडिपल्ली के साथ अपनी नई फिल्म कंफर्म कर दी है.
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान पहली बार एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर की सबसे गहन और दमदार फिल्मों में से एक हो सकती है. ‘सिकंदर’ के मनचाहे प्रदर्शन न करने के बाद सलमान इस बार किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते. लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. सलमान खान अब साउथ के एक और सुपरहिट डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. ये खबर सिर्फ अफवाह नहीं है, बल्कि इसे खुद प्रोड्यूसर्स ने कंफर्म किया है.
IFFI 2024 में हुई बड़ी घोषणा
गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान बड़ा खुलासा हुआ. प्रोडक्शन कंपनी श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स से जुड़े सिरीश ने बताया कि उनका बैनर सलमान खान के साथ एक नई फिल्म पर काम करने वाला है. ये वही बैनर है, जिसके फाउंडर मशहूर प्रोड्यूसर दिल राजू हैं. जो साउथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. जब सिरीश से पूछा गया कि वो सलमान के साथ किस तरह की फिल्म पर काम कर रहे हैं, तो उन्होंने खुलकर बताया कि प्लानिंग काफी आगे बढ़ चुकी है और बातचीत भी काफी सकारात्मक है.
300 करोड़ वाली ‘वारिसु’ के डायरेक्टर साथ आएंगे सलमान
सबसे बड़ी बात ये रही कि सिरीश ने इस नए प्रोजेक्ट के डायरेक्टर का नाम भी सामने रख दिया मशी पेडिपल्ली. वामशी साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं और उनकी फिल्मों ने कई बार बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल किया है. उनके नाम पर ये हिट फिल्में दर्ज हैं. मुन्ना (2007), वृंदावनम (2010), येवडु (2014), ऊपिरी (2016), महर्षि (2019), वारिसु (2023) इनमें से ‘वारिसु’ विशेष रूप से चर्चा में रही क्योंकि विजय स्टारर इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये के करीब का बिजनेस किया था और सुपरहिट साबित हुई थी. अब जब वामशी पहली बार सलमान खान के साथ काम करेंगे, तो ये प्रोजेक्ट नॉर्थ और साउथ सिनेमा का एक ताजा और धमाकेदार कोलैब्रेशन माना जा रहा है. इस नई फिल्म का एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि वामशी पेडिपल्ली पहली बार बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर कदम रखने जा रहे हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों की भव्यता और तीखी कहानी कहने की शैली को सलमान की स्टार पावर के साथ जोड़ना निश्चित ही दर्शकों के लिए एक बड़े मनोरंजन का अनुभव होगा.
फिल्म की कहानी अभी सीक्रेट!
हालांकि फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है, लेकिन मेकर्स ने इसकी कहानी को अभी पूरी तरह गोपनीय रखा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक हाई-बजट फैमिली एंटरटेनर होगी, जिसमें एक्शन, इमोशन और ड्रामा का तड़का भी भरपूर होगा. फिल्म का प्लॉट तो रिवील नहीं किया गया, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि प्रोजेक्ट काफी बड़ा होगा और इसे पैन इंडिया रिलीज के लिए बनाया जाएगा.
जल्द शुरू होगा प्री-प्रोडक्शन
मेकर्स के अनुसार फिल्म की प्री-प्रोडक्शन तैयारियां बहुत जल्द शुरू होने वाली हैं. सलमान के शेड्यूल के अनुसार शूटिंग अगले साल से शुरू होने की संभावना है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बाद सलमान का फोकस इस प्रोजेक्ट पर होगा, इसलिए इस फिल्म को उनके आगामी करियर का मेगा प्रोजेक्ट माना जा रहा है.
फैंस की उम्मीदें बढ़ गईं
सलमान के फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वे लंबे समय से भाईजान की एक बड़ी, दमदार, और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे थे. साउथ के सफल डायरेक्टर और बॉलीवुड की सुपरस्टार पावर का यह मेल बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर बड़ा धमाका कर सकता है.