Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: अंगूरी भाभी की धमाकेदार वापसी, लौटीं शिल्पा शिंदे
करीब 10 साल बाद शिल्पा शिंदे ने ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में अंगूरी भाभी के किरदार में धमाकेदार वापसी की है. प्रोमो ने मचाया तहलका.
टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में से एक ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है. इसकी सबसे बड़ी वजह है. अंगूरी भाभी की वापसी. जी हां, एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे करीब एक दशक बाद अपने उसी आइकॉनिक किरदार में लौट रही हैं, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. शिल्पा शिंदे की ये वापसी ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ के जरिए हो रही है, जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. शो 22 दिसंबर से, सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे, एंड टीवी और ZEE5 (हिंदी) पर प्रसारित किया जाएगा.
प्रोमो में दिखा रहस्यमयी ट्विस्ट
रिलीज हुए प्रोमो में दर्शकों को एक नया और रहस्यमयी माहौल देखने को मिलता है. अनीता भाभी (विदिशा श्रीवास्तव), विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक अजीब से कस्बे ‘घूंघटगंज’ की ओर बढ़ते नजर आते हैं. ये जगह परंपराओं और रहस्यों का अनोखा मेल है, जहां हर मोड़ पर कुछ नया छिपा है. इसी सफर के दौरान अचानक अंगूरी भाभी की एंट्री होती है और यहीं से प्रोमो एक इमोशनल मोड़ ले लेता है. शिल्पा शिंदे को दोबारा उसी अंदाज़ में देखकर फैंस की पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं. शिल्पा शिंदे बोलीं, ‘मैं कभी अंगूरी से अलग हुई ही नहीं’
करीब 10 साल बाद शो में वापसी को लेकर शिल्पा शिंदे ने अपनी भावनाएं खुलकर साझा कीं. उन्होंने कहा, 10 साल बाद अंगूरी भाभी के रूप में वापस आना मेरे लिए बहुत बड़ा पल है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस किरदार में दोबारा लौटूंगी, लेकिन जिंदगी कभी-कभी हमें वहीं वापस ले आती है, जहां हम सच में जुड़ाव महसूस करते हैं. शिल्पा ने आगे कहा, मुझे कभी नहीं लगा कि अंगूरी भाभी मुझसे अलग हुई हों. लोग आज भी मुझे सोशल मीडिया और असल जिंदगी में अंगूरी भाभी ही कहते हैं. अक्सर मुझसे पूछा जाता था ‘आप अंगूरी भाभी बनकर कब आओगी?’ और आज मैं पूरे दिल से कह सकती हूं. आपकी असली अंगूरी भाभी इज बैक.
पूरी कास्ट ने किया स्वागत
शिल्पा शिंदे ने अपनी वापसी को और भी खास बताते हुए शो की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, आसिफ, रोहिताश्व, विदिशा और पूरी टीम ने मुझे इतनी गर्मजोशी से अपनाया कि सब कुछ फिर से घर जैसा लगने लगा. सेट पर कदम रखते ही ऐसा लगा जैसे मैं कभी गई ही नहीं थी. प्रोमो और वापसी की घोषणा पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को लेकर शिल्पा ने कहा कि इससे ये भरोसा मिलता है कि अंगूरी भाभी आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.
‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में क्या होगा खास?
शो को लेकर शिल्पा शिंदे ने कहा कि, आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ये शो दर्शकों को सुकून और हल्की-फुल्की हंसी देने का काम करता है. ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में वही मासूमियत, वही गर्मजोशी और वही कॉमेडी होगी. बस एक नए माहौल और नई ऊर्जा के साथ. फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है उस पल का, जब टीवी स्क्रीन पर एक बार फिर सही पकड़े हैं की गूंज सुनाई देगी.