खाने में थूकने वालों पर लगेगा एक लाख का जुर्माना, उत्तराखंड सरकार का फैसला

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

By :  Lalit Rai
Update: 2024-10-17 00:51 GMT

17th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2024-10-17 04:01 GMT

उत्तराखंड सरकार ने लोगों को खाने में थूकने से रोकने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।  एक लाख रुपये तक के जुर्माने की घोषणा की है और होटल और ढाबा कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन और उनके रसोई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऐसी घटनाओं को “थूक जिहाद” करार दिए जाने के कुछ दिनों बाद राज्य पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में मसूरी में दो लोगों को कथित तौर पर पर्यटकों को परोसने से पहले फलों के रस के गिलास में थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। देहरादून का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक रसोइया रोटी के लिए आटा बनाते समय कथित तौर पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा था।

2024-10-17 03:41 GMT

बहराइच में  दो दिन से बहराइच में बंद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। बुधवार रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से ऑनलाइन पेमेन्ट पूरी तरह रुक गया था। यही नहीं लोगों के फोन भी रिचार्ज नहीं हो पा रहे थे। 

2024-10-17 02:52 GMT

ब्रिटिश गायक लियाम पेन की ब्यूनस आयर्स में अपने होटल के कमरे की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई। वह 31 वर्ष के थे। पेन ने अब भंग हो चुके पॉप बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य के रूप में वैश्विक ख्याति प्राप्त की। होटल ने अतिथि की सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया था अर्जेंटीना पुलिस ने कहा कि उन्हें पलेर्मो के होटल से एक “आक्रामक व्यक्ति के बारे में कॉल आया जो ड्रग्स और शराब के प्रभाव में हो सकता है”। 

2024-10-17 01:55 GMT

दिल्ली और मथुरा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग के शूटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। 

2024-10-17 00:54 GMT

हरियाणा जीत के हीरो रहे नायब सिंह सैनी आज राज्य की कमान संभालेंगे। बुधवार को विधायक दल का उन्हें नेता चुना गया था। खुद विधायक अनिल विज ने उनके नाम का प्रस्ताव किया था। उस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News