भारत-पाक DGMO बातचीत: संघर्षविराम उल्लंघन पर भारत की सख्त चेतावनी

Pahalgam terror attack: हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं. खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद.;

Update: 2025-04-30 14:03 GMT

LOC firing: भारत और पाकिस्तान के सेना संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत हुई, इस बातचीत में भारत ने पाकिस्तान को बिना किसी उकसावे के युद्धविराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) के लिए कड़ी चेतावनी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना द्वारा LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर छोटी हथियारों से फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने सख्त और तुरंत जवाब दिया.

बता दें कि 26-27 अप्रैल की रात को तूतमारी गली और रामपुर सेक्टर में फायरिंग हुई थी. 27-28 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और पुंछ जिले के सामने भी फायरिंग की गई थी. हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं. खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद. हालांकि, सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.

सुपर कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई. इसमें पहलगाम हमले के पीछे की साजिश और सीमा पार से लिंक पर चर्चा हुई. यह हमला जम्मू-कश्मीर में चुनावों के सफल आयोजन और विकास के रास्ते पर बढ़ते प्रदेश को अस्थिर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम

- सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को रोकने की प्रक्रिया शुरू की गई.

- अटारी बॉर्डर पर एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद किया गया.

- दोनों देशों के राजनयिक मिशनों की संख्या घटाने का फैसला किया गया.

सेना को पूरी छूट

सरकार ने भारतीय सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दी है कि वह पहलगाम आतंकी हमले का जवाब कब, कहां और कैसे देना है, इसका फैसला खुद करे.

Tags:    

Similar News