आईएमएफ पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले - क्या आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अप्रत्यक्ष फंडिंग कर रहा IMF?

रक्षा मंत्री आईएमएफ की ओर से पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर की मदद दिए जाने को लेकर बेहद नाराज दिखे. उन्होंने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा और भविष्य में भी किसी भी प्रकार की सहायता देने से परहेज करने की अपील की.;

Update: 2025-05-16 08:25 GMT
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh In Bhuj Airforce Station: इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड द्वारा पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर की रकम मुहैया कराये जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. रक्षा मंत्री ने कहा,

मेरा मानना है कि आईएमएफ से जो एक बिलियन डॉलर पाकिस्तान को मिल रहा है उसके एक बड़े हिस्से का इस्तेमाल टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को फंड करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने सवाल किया, आईएमएफ के इस फैसले को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अप्रत्यक्ष फंडिंग नहीं माना जाना चाहिए?

IMF पाकिस्तान को फंड देने पर करे फिर से विचार

राजनाथ सिंह गुजरात के भुज में एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने वायुसेना, आर्मी और बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया. रक्षा मंत्री आईएमएफ की ओर से पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर की मदद दिए जाने को लेकर बेहद नाराज दिखे. उन्होंने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा और भविष्य में भी किसी भी प्रकार की सहायता देने से परहेज करने की अपील की. राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत नहीं चाहता है कि जो वो फंड आईएमएफ को देता है वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर किसी भी देश में टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में इस्तेमाल किया जाए." उन्होंने कहा, पाकिस्तान की सरकार और आतंकवाद के बीच चोली-दामन का साथ है.

पाक फिर से खड़ा कर रहा आतंकवाद का ढांचा

राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान फिर से धवस्त किए गए आतंकवाद के ढांचे को खड़ा करने की कोशिशों में जुट गया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान की सरकार आम लोगों से लिए गए टैक्स का पैसे में 14 करोड़ रुपये जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन के आका मसूद अजहर को दे रही है जबकि संयुक्त राष्ट्र ने उसे आतंकी घोषित किया हुआ है. उन्होंने कहा, जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तोएबा के बहावलपुर और मुरिदके में मौजूद आतंकवादी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए पाकिस्तान सरकार आर्थिक सहायता दे रही है.

पीएम मोदी ने रखा नाम 'ऑपरेशन सिंदूर'

रक्षा मंत्री ने भुज एयरबेस पर जवानों से कहा, मैं आपका अभिनंदन करने आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा किया है. भुज 1965 और 1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत का साक्षी बना है और 2025 में भी जीत का साक्षी बना है. राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया हुआ है.

23 मिनट में वायुसेना ने कुचल दिया आतंक के अजगर को

राजनाथ सिंह ने कहा, भारतीय वायुसेना ने केवल 23 मिनट में पाकिस्तान में आतंकवाद के अजगर को कुचल दिया है. जितनी देर में लोग नास्ता पानी करते हैं उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया. आपने दुश्मनों की जमीन पर मिसाइल गिराया है. ऑपरेशन सिंदूर में जो भारतीय वायुसेना ने किया है इसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. आतंकवाद में खिलाफ चलाये गए अभियान का नेतृत्व एयरफोर्स ने किया है. आज स्थिति ये है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सीमा पार किए यहीं से वार कर सकते हैं पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे आतंक के नौ ठिकानों को नष्ट किया है बाद में की गई कार्रवाई में उनके एयरबेस भी नष्ट कर दिए. रक्षा मंत्री ने कहा, भारत में बने हथियार अचूक अभेद्द हैं और पूरी दुनिया ने हमारे सैन्य उपकरण और सैन्य शक्ति के देखा है.

ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखा दिए पाक को तारे

रक्षा मंत्री ने कहा, भारत के ब्रह्मोस मिसाइल का ताकत पाकिस्तान ने भी देख लिया और पाकिस्तान को ब्रह्मोस ने रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया. उन्होने कहा, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की हर जगह तरीफ हो ही है. इसमें डीआरडीओ द्वारा बनाये गए आकाश और अन्य रडार की जबरदस्त भूमिका रही है. 

Tags:    

Similar News