भारत का मिसाइल हमला चीन को नहीं हुआ हजम, अफसोस जताते हुए की शांति की अपील

चीन ने चिंता जताई है और कहा है कि भारत और पाकिस्तान को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे हालात और खराब हो। चीन ने दोनों देशों से कहा कि वे शांति बनाए रखें और संयम से काम लें।;

Update: 2025-05-07 08:16 GMT
चीन ने पाकिस्तान और पीओके में भारत के मिसाइल अटैक पर जताया अफसोस

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। भारत का कहना है कि ये हमले आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए किए गए।

इन हमलों पर चीन ने चिंता जताई है और कहा है कि भारत और पाकिस्तान को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे हालात और खराब हो। चीन ने दोनों देशों से कहा कि वे शांति बनाए रखें और संयम से काम लें।

चीन ने यह भी कहा कि वह हालात पर नजर रख रहा है और अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत-पाकिस्तान सीमा के आसपास के इलाकों में न जाएं।

भारत ने जिस "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत ये हमले किए, उसका मकसद आतंकियों के संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की ताकत को कमजोर करना था। भारत का आरोप है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ था, हालांकि पाकिस्तान ने इससे इनकार किया है।

पहलगाम हमले के बाद चीन ने भी हमले की निंदा की थी लेकिन पाकिस्तान को समर्थन भी दिया। चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर जो चिंता है, वह सही है और चीन उसका समर्थन करता है।

पाकिस्तान को सबसे ज़्यादा हथियार चीन से मिलते हैं। 2019 से 2023 तक पाकिस्तान के 81% हथियार चीन से आए। इससे पहले 5 सालों में यह आंकड़ा 74% था।

जांच एजेंसियों को पहलगाम हमले की जगह से चीनी उपकरण भी मिले हैं, जैसे हुआवे के सैटेलाइट फोन और एन्क्रिप्टेड ऐप्स। इससे शक है कि आतंकियों ने इनका इस्तेमाल सीमा पार अपने हैंडलर्स से संपर्क रखने के लिए किया था।

Tags:    

Similar News