नरेंद्र मोदी को 3.0 का जनादेश, सवाल अब यह कि कितनी सफल रहेगी खिचड़ी सरकार
देश में गठबंधन सरकार या खिचड़ी सरकार का इतिहास नया नहीं है. भारत में गठबंधन की शुरुआत मोरारजी देसाई के समय हुई थी. गठबंधन वाली कुछ सरकारों के सामने चुनौती रही तो कुछ ने आसानी से कार्यकाल पूरा किया.;
भारत में गठबंधन सरकार को लोग खिचड़ी सरकार भी कहते हैं. 2014 और 2019 को अपवाद मान सकते हैं क्योंकि सरकार में एनडीए गठबंधन तो था लेकिन अगुवाई करने वाली पार्टी के साथ पूर्ण बहुमत भी था. हालांकि 2024 की तस्वीर बदली हुई है. मसलन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो है लेकिन खुद जादुई आंकड़े से पीछे है. यानी कि इस दफा उसे अपने घटक दलों पर निर्भर रहना होगा. हालांकि हम अपने मूल विषय पर चलते हैं कि क्या खिचड़ी सरकार कामयाब होती हैं. उससे पहले भारत में गठबंधन सरकार के इतिहास को भी समझना जरूरी है.भारत में पहली बार गठबंधन सरकार मोरार जी देसाई के नेतृत्व में 1977 में सरकार बनी. इस सरकार में अलग अलग विचार वाली छह पार्टियों - जनसंघ, कांग्रेस (ओ),भारतीय लोकदल, सोशलिस्ट पार्टी, स्वतंत्र पार्टी और नव-स्थापित कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी (सीएफडी) ने मिलकर जनवरी 1977 में चुनाव से कुछ ही हफ्ते पहले जनता पार्टी का गठन किया था.
भारत में गठबंधन सरकार
- चरण सिंह जुलाई 1979 से जनवरी 1980
- वी पी सिंह दिसंबर 1989 से नवंबर 1990 तक
- चंद्रशेखर नवंबर 1990 से जून 1991 तक
- एच डी देवेगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 तक
- इंद्र कुमार गुजराल अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक
- अटल बिहारी वाजपेयी 1998 से 2004 तक
- यूपीए 2 और यूपीए 2 गठबंधन 2009 से 2014