बाबा का भी तो अपमान हुआ था, कांग्रेस पर क्यों भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी
Manmohan Singh Memorial बनाने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है। लेकिन जगह के मुद्दे पर कांग्रेस नें मोदी सरकार से नाराजगी जताई है।;
Manmohan Singh Memorial: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। इन सबके बीच कांग्रेस ने मेमोरियल बनाने के लिए जगह की मांग की है। कांग्रेस की मांग पर केंद्र सरकार ने हामी भी भर दी है। लेकिन जगह को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना भी की है। इन सबके बीच भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी(Sharmistha Mukherjee ने कांग्रेस की आलोचना की है। कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को कहा कि सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान न मिलना देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है।पार्टी ने यह मुद्दा तब उठाया जब गृह मंत्रालय ने कहा कि सिंह का अंतिम संस्कार (Manmohan Singh Last Rites) शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 11.45 बजे किया जाएगा।