चेन्नई सुपर किंग्स के सितारे रहे गर्दिश में, बैटिंग-बॉलिंग दोनों फेल

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक 10 हार मिली हैं। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और अब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे जाने का खतरा है।;

Update: 2025-05-21 01:23 GMT
CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर है। यही नहीं पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचने का भी खतरा है।

आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब तक का सबसे निराशाजनक रहा है। मंगलवार को दिल्ली में मिली 10वीं हार ने इस सीजन में चेन्नई के सबसे ज्यादा मैच हारने का नया रिकॉर्ड बना दिया। नतीजतन, सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। अब टीम के सामने पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचने का भी खतरा मंडरा रहा है।

दूसरी बार एक सीजन में 10 हार

यह दूसरी बार है जब चेन्नई को एक ही सीजन में 10 हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2022 में भी टीम ने 10 मैच गंवाए थे। 2012 और 2020 में सीएसके को आठ-आठ मैचों में हार मिली थी, लेकिन तब टीम की लड़ने की क्षमता नजर आई थी। इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर रही है। कई खिलाड़ी चोटिल हुए, फॉर्म में नहीं रहे और अहम मौकों पर टीम में जीत की भूख नजर नहीं आई।

सबसे नीचे पहुंचने का खतरा

चेन्नई का एक अंतिम मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बचा है। अगर वह मैच भी हारती है, तो टीम सीजन में सबसे ज्यादा हार के रिकॉर्ड के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे जा सकती है। सीएसके की नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स से कहीं खराब है, जिसने सीजन का अंत दमदार प्रदर्शन के साथ किया है। ऐसे में चेन्नई को न सिर्फ जीतना होगा, बल्कि बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

धोनी का मैजिक भी फीका

सीजन की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हुई थी, लेकिन चोट के चलते वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई। हालांकि, इस बार माही का जादू भी नहीं चला और टीम की हार का सिलसिला जारी रहा। सीएसके ने सीजन की शुरुआत एक जीत से की थी, लेकिन इसके बाद 5 मैच लगातार गंवाए। फिर लखनऊ के खिलाफ एक जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद फिर चार मैचों की हार का सिलसिला चला। केकेआर के खिलाफ मिली एक और जीत के बाद टीम को राजस्थान रॉयल्स से हार झेलनी पड़ी।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन केवल आंकड़ों में नहीं, बल्कि जज़्बे और उम्मीदों के स्तर पर भी बेहद निराशाजनक रहा। अब देखना यह है कि क्या आखिरी मुकाबले में टीम कोई सम्मानजनक विदाई ले पाएगी या सीजन की सबसे कमजोर टीम बनकर खत्म करेगी।

Tags:    

Similar News