राहुल के शतक पर सुदर्शन का शतक भारी, GT की धमाकेदार जीत, प्लेऑफ में गई

केएल राहुल ने 112 रन की पारी खेली। IPL 2025 में वो पहले राइट हैंड बैट्समैन हैं जिन्होंने शतक लगाया। लेकिन उनका शतक दिल्ली कैपिटल्स को विजय दिलाने में नाकाम रहा;

Update: 2025-05-18 17:49 GMT
दिल्ली कैपिटल्स के बनाए कुल 199 रनों में से 112 रन तो अकेले केएल राहुल ने बनाए

IPL 2025 के साठवें मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम धमाकेदार जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया।

आईपीएल 2025 में पहली बार किसी टीम की 10 विकेट से जीत हुई है।

गुजरात कैपिटल्स को जीतने के लिए 200 रन बनाने थे। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने धुआंधार अंदाज में खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स का दिया टारगेट 19वें ओवर में ही 205 रन बनाकर पूरा कर लिया, वो भी बिना कोई विकेट खोये।

गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने  53 गेंद में 93 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 199 रन बनाए। केएल राहुल ने 112 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। वो इस साल के आईपीएल में दाहिने हाथ के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने सेंचुरी लगाई। उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

लेकिन गुजरात टाइटन्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के धुर्रे उड़ा दिए और 19वें ओवर में ही 205 रन ठोककर जीत हासिल कर ली।

इस शानदार जीत के साथ, गुजरात टाइटन्स ने न सिर्फ प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली, बल्कि आरसीबी और पीबीकेएस को भी अपने साथ प्लेऑफ़ में पहुंचा दिया।

इससे पहले रविवार को खेले गए एक अन्य मैच में पंजाब किंग्स ने अपना जीत का सफर जारी रखा और राजस्थान रॉयल्स की टीम को 10 रनों से शिकस्त दे डाली।

Tags:    

Similar News