GT vs DC आज का मुकाबला: जानें पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरी जानकारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये डे गेम है.;
आज आईपीएल के 18वें सीजन में मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा और टॉस 3:00 बजे होगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT टीम इस मैच को जीतकर IPL पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. वहीं पिछले मैच में DC ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया था. GT को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 6 विकेट से हार मिली थी और उसके बाद उन्हें थोड़ा ब्रेक मिला है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
ये स्टेडियम बैटिंग के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन शुरुआत में बॉलर्स को भी थोड़ी मदद मिल सकती है. यहां तीन तरह की पिचें इस्तेमाल होती हैं. ब्लैक सॉइल पिच 180–190 रन का स्कोर अच्छा माना जाता है. रेड सॉइल पिच यहां 210–220 रन एक मजबूत स्कोर हो सकता है और मिक्स पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को संतुलित मदद मिल सकती है.
पिच से जुड़े आंकड़े की अगर बात करें तो अब तक यहां 38 IPL मैच खेले गए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 20 बार मैच जीता है. अब तक का सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने 243 रन बनाए थे. सबसे बड़ी रन चेज KKR ने 207/7 रन बनाकर मैच जीता था.
अहमदाबाद मौसम रिपोर्ट
भारत मौसम विभाग ने हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकतम तापमान 41°C तक जा सकता है. वही न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा. बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.