ना धार ना रफ्तार 17 साल बाद अपने घर में CSK चित, RCB की शानदार जीत

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम सीएसके और आरसीबी के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद थी। हालांकि मुकाबला एकतरफा रहा। इन सबके बीच 17 साल बाद आरसीबी ने सीएसके को मात दे दी;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-03-29 01:37 GMT

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हराने में सफलता हासिल की। इससे पहले, आईपीएल के पहले सीजन (2008) में आरसीबी ने चेन्नई में सीएसके को मात दी थी।

आईपीएल 2025: आरसीबी की दमदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नौवें मुकाबले में शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हुए। इस मैच में आरसीबी ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 196/7 का स्कोर बनाया और सीएसके को 197 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी।

Full View


चेन्नई की खराब शुरुआत और आरसीबी की घातक गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को आउट किया, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा (4) को चलता किया।इसके बाद सैम करन (8) भी लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए। यश दयाल ने रचिन रवींद्र (41) और 'इम्पैक्ट प्लेयर' शिवम दुबे (19) को पवेलियन भेजकर सीएसके को दो बड़े झटके दिए। अंत में एमएस धोनी (नाबाद 30) और रवींद्र जडेजा (25) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन, जबकि यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट लिए। सीएसके की बल्लेबाजी (146/8, 20 ओवर)

आरसीबी की शानदार बल्लेबाजी और पाटीदार की फिफ्टी

आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 196/7 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट (32) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें स्टंप आउट करवा दिया। विराट कोहली (31) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।हालांकि, रजत पाटीदार (51) ने शानदार फिफ्टी जड़ी और टिम डेविड (नाबाद 22) ने आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़कर स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। सीएसके की ओर से नूर अहमद ने तीन, जबकि मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिए।

टीमें और प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद। इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे।

CSK vs RCB: आमने-सामने (H2H)

अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 21 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की जबति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 जीत दर्ज की थी मैच और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। 

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने छठे खिताब की ओर देख रही है, जबकि आरसीबी पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इस जीत के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।

Tags:    

Similar News