पांच मैचों में लगातार हार, क्या प्लेऑफ में CSK कर सकती है क्वॉलिफाई
आईपीएल 2025 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैच खेल चुकी है और खाते में सिर्फ एक जीत दर्ज है। ऐसे में प्लेऑफ को लेकर कई तरह के सवाल हैं।;
CSK Playoff News: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का निराशाजनक प्रदर्शन आईपीएल 2025 में लगातार जारी है। शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने उन्हें आठ विकेट से हराकर सीजन की उनकी पांचवीं लगातार हार दे दी।दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की वापसी भी टीम की किस्मत नहीं बदल सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की बैटिंग पूरी तरह लड़खड़ा गई।
स्पिनर्स ने CSK की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त
केकेआर के स्पिन तिकड़ी—सुनील नरेन, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती—ने कुल 12 ओवर में सिर्फ 55 रन देकर 6 विकेट चटकाए और चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया।CSK का स्कोर: 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रनचेपॉक पर यह उनका अब तक का न्यूनतम स्कोर है
टॉप स्कोरर
शिवम दुबे – नाबाद 31 रन,विजय शंकर – 29 रन रहे।धोनी समेत छह बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए थे। नरेन की हरफनमौला परफॉर्मेंस ने दिलाई KKR को बड़ी जीत दिलाई। केकेआर ने 103 रन का आसान लक्ष्य केवल 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।सुनील नरेन ने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया—उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
पॉइंट्स टेबल में CSK का हाल
मैच खेले: 6
जीते: 1
हारे: 5
अंक: 2
नेट रन रेट: -1.554
स्थिति: 9वां स्थान (तालिका में)
हालांकि स्थिति गंभीर है, लेकिन चेन्नई के पास अब भी प्लेऑफ की उम्मीद बची है।क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK? हां, CSK अब भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन उन्हें हर मुकाबले को "करो या मरो" की तरह खेलना होगा।
बचे हुए मैच-8
अगर CSK 8 में से 7 मैच जीतती है तो कुल अंक 16 होंगे। तब बिना किसी दूसरी टीम पर निर्भर हुए CSK प्लेऑफ में पहुंच सकती है।अगर CSK 6 मैच भी जीतती है तो कुल अंक 14 होंगे।प्लेऑफ की रेस में बना रह सकती है, लेकिन तब नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगानेट रन रेट में सुधार करना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि कई बार टीमें बराबर अंक होने पर सिर्फ NRR के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।