IPL 2025: ईडन गार्डन्स में गुजरात का जलवा, KKR को 39 रन से दी मात

GT vs KKR: यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. मैच की शुरुआत में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.;

Update: 2025-04-21 18:13 GMT
IPL 2025: ईडन गार्डन्स में गुजरात का जलवा, KKR को 39 रन से दी मात
  • whatsapp icon

Gujarat Titans vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हरा दिया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. मैच की शुरुआत में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने 90 रनों की जबरदस्त पारी खेली. साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा. इन दोनों की पारियों की बदौलत गुजरात ने 199 रनों का मजबूत लक्ष्य KKR के सामने रखा.

कमजोर शुरुआत

199 रनों का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में गुरबाज सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. सुनील नरेन और रहाणे ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन नरेन 17 रन बनाकर राशिद खान के हाथों आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर एक बार फिर असफल रहे. वो 14 रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने. अजिंक्य रहाणे ने 37 गेंदों पर 50 रनों की फिफ्टी लगाई. लेकिन 13वें ओवर में उन्हें भी साई किशोर ने आउट कर दिया.

आंद्रे रसेल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वो सिर्फ 21 रन बनाकर राशिद खान को कैच थमा बैठे. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में रमनदीप सिंह और मोईन अली को आउट कर KKR की बची-खुची उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

मैच का नतीजा

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 158 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने यह मैच 39 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया.

Tags:    

Similar News