प्लेऑफ की रेस से बस दो कदम दूर, आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में भिड़ंत
सभी टीमों के बीच तीसरे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए शेष तीन मैचों में से दो जीत की जरूरत है।;
Mumbai Indians Vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है। ऐसे में 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुकाबला दो सबसे मज़बूत टीमों गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खासा रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं और ये मुकाबला इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है।
मुंबई-गुजरात दोनों को दो जीत की जरूरत
मुंबई इंडियंस, जो इस समय अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, का नेट रन रेट सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है। उन्हें अपने बाकी बचे तीन मुकाबलों में से सिर्फ दो जीत की दरकार है ताकि वे सीधे अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित कर सकें। अच्छी बात यह है कि इनमें से दो मुकाबले उन्हें अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं, जहां उन्होंने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं।
गुजरात टाइटन्स, जो चौथे स्थान पर हैं, के पास अभी चार मैच बाकी हैं, जिनमें से दो उनके होम ग्राउंड अहमदाबाद में होंगे। गुजरात ने भी यहां 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं। कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व वाली इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दो और जीत की ज़रूरत है।
गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों की असली परीक्षा
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाज़ी की रीढ़ उनके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज़ रहे हैं — बी साई सुदर्शन (504 रन), जॉस बटलर (470 रन) और कप्तान शुभमन गिल (465 रन)। इन्होंने कई मौकों पर टीम को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी। लेकिन इस बार उनका सामना होगा टूर्नामेंट की सबसे घातक गेंदबाज़ी स्क्वॉड ट्रेंट बोल्ट (16 विकेट), हार्दिक पंड्या (13 विकेट), जसप्रीत बुमराह (11 विकेट) और दीपक चाहर (9 विकेट) से होगा।
मुंबई का जीत का सिलसिला और गुजरात की चुनौती
मुंबई इंडियंस इस समय शानदार लय में है और पिछले छह मैच लगातार जीत चुकी है। खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने किसी भी मुकाबले में 200 रन से ज़्यादा रन नहीं बनने दिए हैं, चाहे मैच घरेलू मैदान पर हो या बाहर। यह गुजरात के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि उनकी रणनीति ज्यादातर बड़े स्कोर बनाकर विरोधी टीमों पर दबाव बनाने की रही है।हालांकि गुजरात की ताकत केवल बल्लेबाज़ी में नहीं, बल्कि चेज़िंग क्षमता में भी है। इस सीज़न में उन्होंने जो तीन मुकाबले रन का पीछा करते हुए जीते हैं, वो भारी अंतर से जीते हैं। ऐसे में मुंबई को इस बात से भी सतर्क रहना होगा।
गुजरात की कमजोरी और मुंबई की रणनीति
जहां गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों ने अब तक बल्ले से आग उगली है, वहीं अन्य बल्लेबाज़ों को ज्यादा मौका नहीं मिला है। केवल शेर्फ़ेन रदरफोर्ड (201 रन) ही इस क्रम के बाद कुछ योगदान दे पाए हैं। ऐसे में मुंबई के गेंदबाज़ शुरू में ही विकेट निकालने की रणनीति पर काम करेंगे।
हार्दिक पंड्या: पुरानी टीम के खिलाफ नई भूमिका
गौरतलब है कि सिर्फ तीन सीज़न पहले हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स को उनके डेब्यू सीज़न में खिताबी जीत दिलाई थी। लेकिन अब वे मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और शुरुआती असफलताओं के बाद टीम की शानदार वापसी में उनकी अहम भूमिका रही है। इस सीज़न में उन्होंने 157 रन बनाए हैं और 13 विकेट लिए हैं — और हर मैच में अपनी भूमिका में बेहतरीन तालमेल दिखाया है।
मुंबई की बल्लेबाज़ी भी है घातक
रोहित शर्मा (293 रन) और सूर्यकुमार यादव (475 रन) का फॉर्म में लौटना किसी भी टीम के लिए चिंता का विषय है। रायन रिकेल्टन (334 रन) ने भी हाल के मैचों में तेज़ी से रन बनाकर रोहित पर शुरुआती दबाव को कम किया है। वहीं विल जैक्स, तिलक वर्मा (239 रन) और नमन धीर (155 रन) ने बल्लेबाज़ी क्रम को संतुलन दिया है।
गुजरात के भारतीय गेंदबाज़ों ने संभाली ज़िम्मेदारी
गुजरात को इस सीज़न में कगिसो रबाडा की अनुपस्थिति झेलनी पड़ी, जिन्होंने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे रिक्रिएशनल ड्रग्स के कारण प्रोविजनल सस्पेंशन पर थे। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि वे आगे के मैचों में खेल सकेंगे या नहीं। बावजूद इसके, गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा (19 विकेट), मोहम्मद सिराज (14 विकेट) और आर साई किशोर (12 विकेट) की गेंदबाज़ी ने टीम को संभाले रखा है।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स आदि।
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर, बी साई सुदर्शन, शेर्फेन रदरफोर्ड, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर, राशिद खान आदि।