रंग में अब नजर आ रही है MI, वानखेड़े में लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ंत

आईपीएल में आज सुपर संडे है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा।;

Update: 2025-04-27 01:30 GMT
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच ग्रुप मैच होना है।

रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) एक मजबूत लय के साथ खतरनाक लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से भिड़ेगी। दोनों टीमें अंक तालिका के मध्य में जमी हुई हैं। मुंबई चौथे और लखनऊ छठे स्थान पर है। दोनों के खाते में 9 मैचों में 10-10 अंक हैं और सिर्फ नेट रन रेट के आधार पर दोनों के बीच फर्क है।

जहां दोनों टीमें मैदान पर वर्चस्व की जंग लड़ेंगी, वहीं मुंबई की भीषण गर्मी और उमस भी खिलाड़ियों की सहनशक्ति की कड़ी परीक्षा लेगी। लखनऊ के लिए -0.054 का नकारात्मक नेट रन रेट चिंता का विषय है, जिसे वे सुधारने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही टीम को उम्मीद होगी कि कप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी खेलें। पंत इस सीजन 9 मैचों में अब तक सिर्फ 106 रन बना पाए हैं और बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हुए फॉर्म तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।

सबसे महंगे खिलाड़ी होने का दबाव, टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी और नए फ्रेंचाइज़ी को संभालने का भार पंत पर साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि उनकी टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चुनौती काफी बड़ी होगी क्योंकि मेजबान टीम अपने घरेलू हालात से अच्छी तरह वाकिफ है और चार लगातार जीत के साथ शानदार फॉर्म में है।

मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस चरम पर

मुंबई इंडियंस बिल्कुल सही समय पर फॉर्म में लौटती दिख रही है। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या जैसे मुख्य खिलाड़ी पूरे रंग में हैं। रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो धमाकेदार अर्धशतक लगाकर अपने पुराने लय में वापसी की है। हल्का बदलाव कर उन्होंने आक्रामक अंदाज के साथ स्थिरता भी हासिल की है, जिसका नतीजा 76* और 70 रनों की शानदार पारियों में देखने को मिला।

सूर्यकुमार यादव की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन अब वह भी रंग में लौट चुके हैं। तिलक वर्मा भी लय में हैं। हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में सटीक ओवर फेंकने के साथ बैटिंग में भी आक्रामकता दिखाई है और हर भूमिका में भरोसेमंद साबित हो रहे हैं। दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट को रात के मैचों में हल्की हवा और ओस का फायदा मिला है, हालांकि इस मुकाबले में परिस्थितियाँ कुछ अलग होंगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स की ताकत

लखनऊ सुपरजायंट्स की सफलता में विदेशी सितारों — निकोलस पूरन (377 रन), मिशेल मार्श (344 रन) और एडन मार्कराम (326 रन) — का बड़ा योगदान रहा है। मार्श स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में चमके हैं, जबकि पूरन ने कैरेबियाई अंदाज में शानदार शॉट्स खेलते हुए अलग ही क्लास दिखाई है। मार्कराम ने शांत लेकिन भरोसेमंद अंदाज में अपनी भूमिका निभाई है।

एलएसजी की गेंदबाजी कागज पर भले ही उतनी घातक न लगे, लेकिन हालात और पिच के अनुसार वे खुद को ढालने में माहिर हैं। स्थानीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, जो टीम से देर से जुड़े, अब तक सबसे ज्यादा 12 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। रवि बिश्नोई भले ही विकेटों में पीछे रहे हों, लेकिन डिग्वेश राठी ने इस आईपीएल में शानदार छाप छोड़ी है और इस मुकाबले में भी उनसे विकेट निकालने की उम्मीद होगी।

टीमें (संभावित)

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजित कृष्णन (विकेटकीपर), बेवन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, रीस टॉपली, वीएस पेनमेट्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रेट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमरन सिद्धार्थ, डिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

Tags:    

Similar News