IPL प्लेऑफ की चार टीमें सामने, टॉप-2 की होड़ ने रोका शेड्यूल
IPL 2025 की चार प्लेऑफ टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 की होड़ अब भी जारी है। इसी कारण से प्लेऑफ का शेड्यूल फिलहाल घोषित नहीं किया गया है।;
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन अब भी शेड्यूल को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। हाल ही में खेले गए 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहले ही नॉकआउट राउंड में जगह बना चुकी थीं।
फिर क्यों नहीं तय हुआ शेड्यूल?
हालांकि प्लेऑफ की चारों टीमें मिल चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 की जंग अब भी बाकी है। इन दो पायदानों पर रहने वाली टीमें क्वालिफायर 1 में खेलेंगी और फाइनल में पहुंचने का उन्हें अतिरिक्त मौका मिलेगा। यही वजह है कि अंतिम दो स्थानों की स्थिति साफ न होने के कारण BCCI अभी प्लेऑफ शेड्यूल को सार्वजनिक नहीं कर पाया है।
टॉप-2 में कौन?
अभी की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस (GT) – 18 अंक (टॉप पर),रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 17 अंक (दूसरे स्थान पर),पंजाब किंग्स (PBKS) – 17 अंक (नेट रन रेट में पीछे होने के कारण तीसरे स्थान पर),मुंबई इंडियंस (MI) – 16 अंक। मुंबई का लीग स्टेज में एक मैच बाकी है, जबकि GT, RCB और PBKS को दो-दो मैच और खेलने हैं। ऐसे में पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर संभव है।
टीमों के बचे हुए लीग मुकाबले:
गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ (22 मई), बनाम चेन्नई (25 मई),रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम हैदराबाद (23 मई), बनाम लखनऊ (27 मई),पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली (24 मई), बनाम मुंबई (26 मई).मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब (26 मई)
क्या है संभावना
गुजरात 22 अंकों तक पहुंच सकती है।पंजाब और बेंगलुरु 21-21 अंकों तक पहुंच सकते हैं।मुंबई का अधिकतम स्कोर 18 अंक हो सकता है।इसलिए टॉप-2 के लिए मुकाबला आखिरी लीग मैच तक जारी रहेगा। जैसे ही ये स्थिति स्पष्ट होगी, प्लेऑफ का शेड्यूल फाइनल कर दिया जाएगा।
प्लेऑफ में खेलने वाली चारों टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन अंतिम रैंकिंग तय नहीं होने के कारण BCCI ने अभी तक शेड्यूल घोषित नहीं किया है। आने वाले कुछ दिनों में जैसे-जैसे लीग के आखिरी मुकाबले खत्म होंगे, वैसे-वैसे तस्वीर साफ होगी और शेड्यूल भी सामने आ जाएगा।