SRH के खिलाफ सिराज का कमाल, GT की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग
क्रिकेट में प्लेयर्स किसी भी समय कमाल कर सकते हैं। गुजरात टाइटंस के सिराज ने एसआरएच के खिलाफ शानदार बोलिंग की और उसका असर प्वाइंट्स टेबल पर नजर आ रहा है।;
SRH vs GT: रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही गुजरात ने अंकतालिका में बड़ा उछाल मारा है, वहीं हैदराबाद की टीम लगातार हार के चलते सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है।
अंक तालिका की स्थिति
गुजरात टाइटन्स ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है।पहले स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम काबिज है, जिसने अपने शुरुआती 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है।सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और 2 अंकों के साथ सबसे नीचे है।
मोहम्मद सिराज मैच के हीरो
गुजरात की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई।उन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट झटके। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह उनके शिकार बने।उनकी घातक गेंदबाज़ी ने हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी।
हैदराबाद की पारी का लेखा-जोखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की शुरुआत बेहद खराब रही।सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड (8 रन) को आउट कर दिया।इसके बाद 5वें ओवर में अभिषेक शर्मा (18 रन) और 8वें ओवर में ईशान किशन (17 रन) भी सस्ते में आउट हो गए।हेनरिक क्लासेन ने कुछ रन बटोरे लेकिन 14वें ओवर में आउट हो गए।नीतीश रेड्डी भी जल्दी चलते बने।अंत में पैट कमिंस ने कुछ उपयोगी शॉट लगाए और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।
गुजरात की जवाबी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही।तीसरे ओवर में साई सुदर्शन आउट हुए और अगले ओवर में बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।इसके बाद शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला।गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा, वहीं सुंदर 49 रन बनाकर आउट हुए।अंत में रदरफोर्ड ने तेज़ तर्रार शॉट्स लगाकर टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी।
प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स (GT)
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।