IPL 2025 में आज SRH vs CSK, दोनों के सामने पहाड़ जैसी चुनौती

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है। इस सीजन में दोनों टीमों की हालत खस्ता है।;

Update: 2025-04-25 06:12 GMT
आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में जहां एसआरएच 9वें स्थान पर वहीं सीएसके 10वें नंबर पर है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मुकाबले में शुक्रवार, 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के सामने अब पहाड़ जैसी चुनौती है। आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में बॉटम से ये दोनों टीमें नंबर एक और दो पर हैं। आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि मुकाबला आत्म सम्मान का है। 

चेन्नई की मुश्किलें गहराईं

CSK इस मुकाबले में पिछली मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मिली नौ विकेट की करारी हार के बाद उतरेगी। पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन बुरी तरह जूझ रही है और अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में केवल दो जीत ही दर्ज कर पाई है। टीम अभी अंकतालिका में 10वें स्थान पर है और उसके खाते में सिर्फ चार अंक हैं।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की बीच सीजन में चोट ने CSK की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत MI पर चार विकेट से जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम लगातार पांच मैच हार गई। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में CSK का सामूहिक प्रदर्शन नदारद रहा है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों का प्रभाव भी देखने को नहीं मिला है।अब चेन्नई के सामने बाकी छह लीग मैचों में संतुलित टीम संयोजन तलाशने और सम्मान बचाने की चुनौती होगी।

SRH की गिरती फॉर्म

दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद को भी पिछली दोनों मुकाबलों में मुंबई इंडियंस से लगातार हार का सामना करना पड़ा — एक घर में और एक बाहर। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने सीजन की शुरुआत शानदार की थी और टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन आक्रामक बल्लेबाज़ी की रणनीति अब उन पर भारी पड़ती दिख रही है।

अभिषेक शर्मा की शानदार शतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य जरूर हासिल किया, लेकिन ओपनर्स पर जरूरत से ज़्यादा निर्भरता ने टीम को कमजोर बना दिया है। अब तक SRH ने आठ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में नौवें स्थान पर है।

दोनों टीमों के लिए आत्म-सम्मान का सवाल

CSK और SRH दोनों ही टीमें अब इस मुकाबले में सम्मान और बची हुई उम्मीदों के लिए खेलेंगी। हालांकि प्लेऑफ की संभावना अब भी गणनात्मक रूप से बची है, लेकिन उन्हें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: CSK बनाम SRH

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने SRH पर अपना दबदबा बनाए रखा है। 22 मुकाबलों में CSK ने 16 बार जीत दर्ज की है।दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी फिट हैं और आगामी मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं। किसी प्रकार की चोट की चिंता नहीं है।

संभावित प्लेइंग-XI और इम्पैक्ट सब्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

शेख रशीद, रचिन रवींद्र/वंश बेदी, आयुष म्हात्रे, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर/सैम करन, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट सब्स: रविचंद्रन अश्विन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ज़ीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

इम्पैक्ट सब्स: राहुल चाहर

मौसम और पिच का मिज़ाज

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है और इस मुकाबले में भी वही रुख रहने की संभावना है। बल्लेबाजों को रन बनाने से पहले खुद को जमाना पड़ेगा।मौसम की बात करें तो चेन्नई में दिनभर गर्मी और उमस बनी रहेगी। शाम होते-होते नमी का स्तर बढ़ेगा, जिससे दूसरी पारी में ओस की भूमिका अहम हो सकती है।

Tags:    

Similar News