आवेश खान की धारदार गेंदबाजी, लखनऊ की रोमांचक जीत! 12 रन से हारी मुंबई
IPL 2025: लखनऊ की शानदार गेंदबाजी और सटीक बल्लेबाजी ने मुंबई को मात दी. इस मैच में आवेश खान की गेंदबाजी ने लखनऊ की जीत को सुनिश्चित किया.;
Lucknow beat Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस जीत के साथ लखनऊ ने अपनी दूसरी जीत हासिल की> जबकि मुंबई की यह सीजन की तीसरी हार थी. मुंबई को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे. लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने मुंबई के बल्लेबाजों को झकझोर दिया और सिर्फ 9 रन देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
मुंबई की शुरुआत कमजोर
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 17 रनों तक 2 विकेट खो दिए. पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स (5) को आकाश दीप ने आउट किया और फिर रियान रिकेल्टन (10) को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा. इसके बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. नमन धीर ने 24 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लेकिन उन्हें स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी ने बोल्ड कर दिया. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर 67 रन बनाए और आवेश खान ने उन्हें आउट कर दिया.
तिलक वर्मा का रिटायर्ड आउट
सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या से मुंबई को बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन तिलक वर्मा को बल्लेबाजी में कोई लय नहीं मिल पाई. 19वें ओवर में तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. जबकि वह 24 गेंदों में 25 रन बना चुके थे.
लखनऊ की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए. लखनऊ की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने पहले पावरप्ले में 69 रन जोड़े. मिचेल मार्श ने 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और 31 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि, मुंबई को पहली सफलता विघ्नेश पुथुर ने दिलाई, जिन्होंने मार्श को आउट किया.
इसके बाद निकोलस पूरन (12) और ऋषभ पंत (2) को हार्दिक पंड्या ने आउट किया. लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था. लेकिन फिर आयुष बदोनी और मार्करम ने चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. बदोनी ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन फिर उन्हें अश्विनी कुमार ने आउट कर दिया. मार्करम ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के थे. लेकिन फिर हार्दिक पंड्या ने उन्हें आउट कर दिया. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में संघर्ष जरूर किया। लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने उन्हें उभरने का मौका नहीं दिया और आखिरकार लखनऊ ने यह मैच 12 रन से जीत लिया.