IPL 2025: पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, अय्यर की मैच विजयी पारी
Indian Premier League: यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां लखनऊ की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई.;
PBKS defeating LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 13 में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाये. जबकि पंजाब ने 17वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इसके बाद चौथे ओवर में ही मार्करम 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर रिषभ पंत को मैक्सवेल ने 2 रन पर आउट कर दिया. हालांकि, कप्तान पूरन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 44 रन की पारी खेली. लेकिन चहल ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. 16वें ओवर में डेविड मिलर भी आउट हो गए. इसके बाद बदोनी और समद ने अपनी टीम के लिए कुछ योगदान दिया बदोनी ने 41 रन और समद ने 27 रन बनाए. इसके बाद लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाये.
अय्यर की दमदार पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही. पहले कुछ ओवरों में ही टीम ने महत्वपूर्ण विकेट खो दिए, जिससे दबाव बढ़ गया. लेकिन फिर प्रभसिमरन, अय्यर और नेहाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से पलट दिया. अय्यर ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट्स लगाए और छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. प्रभसिमरन और अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पंजाब को 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल करने में मदद की. अंत में अय्यर ने टीम को जीत दिलाई और 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की.