IPL इतिहास का सबसे छोटा डिफेंड, पंजाब ने 111 रन से पलटा पूरा गेम
IPL 2025: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.5 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई.;
Punjab Kings beat Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक लो-स्कोरिंग थ्रिलर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. पंजाब ने केवल 111 रनों का लक्ष्य देकर भी मैच जीत लिया, जो आईपीएल इतिहास में सबसे छोटा डिफेंड किया गया स्कोर बन गया. इससे पहले 2009 में चेन्नई के खिलाफ 116 रन का टोटल डिफेंड किया गया था.
पंजाब की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.5 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई. हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले. यह स्कोर बेहद छोटा लग रहा था, खासकर तब जब कोलकाता की बैटिंग लाइनअप में नरेन, रसेल और रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद थे.
बल्लेबाज हुए फेल
111 रनों के जवाब में KKR की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में सुनील नरेन (5 रन) बोल्ड हो गए. अगले ओवर में क्विंटन डिकॉक (2 रन) भी चलते बने. आजिंक्य रहाणे ने थोड़े अच्छे शॉट्स खेले पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे — रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह भी सस्ते में पवेलियन लौटे. वहीं, पंजाब की तरफ से सबसे घातक साबित हुए युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 4 विकेट लेकर KKR की कमर तोड़ दी. अंत में 16वें ओवर की पहली गेंद पर कोलकाता की पूरी टीम 95 रन पर सिमट गई.
मैच का हीरो: युजवेंद्र चहल
चहल ने इस मुकाबले में एक बार फिर साबित किया कि वो क्यों इतने खतरनाक स्पिनर हैं. उनके स्पेल ने कोलकाता की पूरी पारी को झकझोर दिया और पंजाब को एक यादगार जीत दिलाई.