IPL 2025: गुजरात टाइटन्स ने RCB को 8 विकेट से हराया, बटलर की धमाकेदार पारी

RCB vs GT: गुजरात की इस शानदार जीत में बटलर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने मैच के अंत तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई.;

Update: 2025-04-02 17:49 GMT

RCB face defeat against Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को गुजरात टाइटन्स (GT) के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य रखा. गुजरात ने इसे महज 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. आरसीबी की इस सीजन में यह पहली हार है.

गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. वहीं, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे.

मुश्किल शुरुआत

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई. दूसरे ही ओवर में विराट कोहली को अरशद खान ने 7 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद तीसरे ओवर में देवदत्त पडिक्कल को सिराज ने बोल्ड कर दिया. फिर 5वें ओवर में फिल सॉल्ट को सिराज ने आउट किया, जो खतरनाक रूप से दिख रहे थे. आरसीबी को चौथा झटका 7वें ओवर में लगा, जब कप्तान रजत पाटीदार को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेज दिया. हालांकि, इसके बाद जितेश शर्मा ने 33 रनों की पारी खेली. लेकिन वह भी 13वें ओवर में आउट हो गए. लिविंगस्टन ने फिर मोर्चा संभाला और तूफानी अर्धशतक लगाया. टिम डेविड ने भी उनका साथ दिया और आरसीबी को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रनों तक पहुंचाया.

बटलर ने किया काम तमाम

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने शानदार शुरुआत की. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की. हालांकि, गिल 14 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोश बटलर ने पारी को संभालते हुए गुजरात की गति को बनाए रखा.

साई सुदर्शन ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली और गुजरात का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. लेकिन वह भी आउट हो गए. इसके बाद बटलर ने अपना शानदार खेल दिखाया और नाबाद 73 रन बनाकर मैच खत्म किया. बटलर की धमाकेदार पारी की बदौलत गुजरात ने महज 17.5 ओवर में 170 रन का लक्ष्य हासिल किया और मैच को 8 विकेट से जीत लिया.

Tags:    

Similar News