भारत ने बगलिहार डैम से चिनाब नदी के पानी को रोका
Breaking News : देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।;
4th May live news: : देश और दुनिया की उन खबरों के बारे में बताएंगे जिनसे आप का सीधा सरोकार है। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
पंजाब ने दो जासूसों का पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इन दोनों का नाता पाकिस्तान से है और ये भारतीय सेना की जानकारी भेज रहे थे।
पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए घोषणा की है कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय असेंबली की बैठक बुलाने का फैसला लिया है। यह बैठक सोमवार, 5 मई 2025 को शाम 5 बजे संसद भवन, इस्लामाबाद में आयोजित की जाएगी।
यह निर्णय पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) में निहित राष्ट्रपति को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों के तहत लिया गया है। इस बैठक में संभवतः देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, कश्मीर में तनाव और भारत-पाक संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
तोप-गोले बनाने वाली भारत सरकार की फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया है।
पाकिस्तान एक तरफ भारत से बेहतर संबंध की अपील करता है। लेकिन जमीन पर वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार उसरी तरफ से 10वें दिन फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
सेना के बैंड की मधुर धुनों और श्रद्धालुओं के जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले। श्रद्धालुओं ने श्रीहरि की पूजा की।