टी-20 वर्ल्डकप में एक और उलटफेर, अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से हराया
तो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला भी बना रोचक, श्रीलंका ने 124 रन बनाये हैं, जवाब में बांग्लादेश 6 रनों पर 2 विकट खो चुका है.
टी-20 वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर देखने को मिला है. अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से हरा दिया है. अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया, वहीँ इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 75 रन पर आल आउट हो गयी.
New Zealand vs Afghanistan score: आईसीसी टी20 विश्व कप, 2024 के 14वें मैच में न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान खेला गया. ये मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला गया.
अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर - 20 ओवर में 159/6
रहमानुल्लाह गुरबाज 80(56)
इब्राहिम जादरान 44(41)
ट्रेंट बोल्ट 4-22-2
मैट हेनरी 4-37-2
न्यूज़ीलैंड का स्कोर - 15.2 ओवर में 75/10
ग्लेन फिलिप्स 18(18)
मैट हेनरी 12(17)
राशिद खान 4-17-4
फजलहक फारूकी 3.2-17-4
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम के कई खिलाडी आईपीएल टूर्नामेंट की टीमों से खेलते हैं और ये खिलाडी टी-20 मैचों के लिए काफी प्रसिक्षित हैं, यही वजह भी है कि अफगानिस्तान की टीम की परफॉरमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा कर रही है.
दूसरी ओर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबजी की और 12 रन ही बना पायी है. वहीँ इसके जवाब में बांग्लादेश ने भी 2 ओवर में महज 6 रनों पर 2 विकट खो दिए हैं.