रायपुर वनडे : दक्षिण अफ्रीका ने 359 रन का पहाड़ चढ़ा, भारत को 4 विकेट से हराया
359 रन के लक्ष्य के बावजूद भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से हरा दिया; मार्करम के शतक और ब्रेविस-ब्रीट्जे की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर की।
By : The Federal
Update: 2025-12-03 17:30 GMT
India Vs South Africa : रायपुर में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा उलट फेर करते हुए भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में भारत द्वारा खड़े किये पहाड़ जैसे विशाल स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ए चढ़ाई करते हुए जीत दर्ज की। इस मुकाबले का नतीजा आखिरी ओवरों में तय हुआ और अब सीरीज का फ़ैसला शनिवार को होने वाले तीसरे वनडे में होगा।
भारत के 358 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत, फिर मजबूत वापसी
359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। अनुभवी क्विंटन डिकॉक सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद एडन मार्करम (110) और कप्तान टेंबा बवुमा (46) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़कर मैच की दिशा बदल दी। बवुमा को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया, लेकिन इससे भारतीय टीम को राहत नहीं मिली।
इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले मैथ्यू ब्रीट्जे (68) ने एक और पचासा लगाकर पारी को संभाला और फिर डेवाल्ड ब्रेविस (54) ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए मैच को दक्षिण अफ्रीका की पकड़ में पहुंचा दिया। अंतिम ओवरों में भारत ने दोनों को पवेलियन भेजकर मैच में वापस आने की कोशिश की, पर तब तक जीत का अंतर तय हो चुका था।
अंत में रांची में तूफानी पारी खेल चुके कॉर्बिन बॉश (नाबाद 26) और केशव महाराज (नाबाद 10) ने सूझबूझ से खेलकर चार गेंद शेष रहते मैच खत्म कर दिया।
भारत की पारी: कोहली-गायकवाड़ के शतकों से खड़ा हुआ 358 का पर्वत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम का आधार बने—
विराट कोहली – 102 रन (53वां वनडे शतक)
रुतुराज गायकवाड़ – 105 रन (पहला वनडे शतक)
केएल राहुल – नाबाद 66 रन
कोहली और गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस विकेट पर भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
20वां लगातार टॉस हारा भारत, फिर भी मजबूत शुरुआत
भारत लगातार अपना 20वां टॉस हार गया, जिसकी संभावना लगभग 10 लाख में 1 मानी जा रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (14) बर्गर की गेंद पर आउट हुए, जबकि यशस्वी जायसवाल (22) भी मार्को यानसेन की उछलती गेंद पर कैच दे बैठे।
गायकवाड़ का पहला शतक, लगा आकर्षक शॉट्स का अंबार
रांची में कुछ धीमे दिखे गायकवाड़ ने इस मैच में शानदार लय दिखाते हुए 77 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। 12 चौकों और 2 छक्कों से सजी उनकी पारी में महाराज और बॉश पर कई बेहतरीन शॉट शामिल रहे।
कोहली का 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक
कोहली ने अपनी पारी में 93 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह उनका 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक और वनडे में 53वां शतक है, जो उन्हें सीमित ओवरों के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में और आगे ले जाता है।