मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हुए ये बड़े बदलाव

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. नीतीश रेड्डी और अर्शदीप चोटिल होकर बाहर, अंशुल कंबोज को टीम में जगह मिली है.;

Update: 2025-07-21 11:43 GMT
Team India Changes Ahead of Manchester Test

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. ये बदलाव अब आधिकारिक हो चुका है क्योंकि खुद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने प्रेस रिलीज जारी कर इस अपडेट की जानकारी दी है. एक तरफ जहां दो खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं, वहीं एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है.

नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर

BCCI ने जानकारी दी है कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी अब इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे. उन्हें बाएं घुटने में चोट लगी है और इसी कारण वो सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. BCCI ने बताया कि नीतीश फिलहाल घर लौट चुके हैं और बोर्ड ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चोट लगी है, हालांकि वह पूरी सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं. लेकिन वो मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. अर्शदीप को यह चोट बेकिनहम में ट्रेनिंग के दौरान लगी, जब उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई. फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज

इन दो खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद BCCI ने अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में शामिल करने का फैसला लिया है. अंशुल पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं और अब वो मैनचेस्टर में भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है और इससे पहले टीम में ये महत्वपूर्ण फेरबदल सामने आया है.

अब कैसी दिखती है टीम इंडिया की स्क्वाड

नीतीश और अर्शदीप के बाहर होने और अंशुल के जुड़ने के बाद टीम इंडिया की मौजूदा स्क्वाड कुछ इस प्रकार है. कप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज

Tags:    

Similar News