Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल- धराली में फंसे लोगों को निकालने की कवायद तेज

Breaking News: उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और धराली में बचाव कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। हालांकि मौसम कभी कभी राह में रोड़े भी अटका रहा है। जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।;

Update: 2025-08-08 00:50 GMT

Breaking News: उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और धराली में बचाव कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। हालांकि मौसम कभी कभी राह में रोड़े भी अटका रहा है। जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।

Live Updates
2025-08-08 03:53 GMT

उत्तरकाशी पुलिस का कहना है कि आपदा स्थल पर पुलिस, SDRF, NDRF, ITBP ,सेना, फायर, राजस्व आदि की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों को प्रातः से ही हेली के माध्यम से ITBP मातली पहुंचाने का सिलसिला निरंतर जारी है।

2025-08-08 00:54 GMT

आपदा प्रभावित क्षेत्र हर्षिल, धराली में खाद्य आपूर्ति हेतु रसद सामग्री लगातार भेजी जा रही है।

2025-08-08 00:53 GMT

पुलिस महानिरीक्षक(SDRF) अरुण मोहन जोशी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव सहित पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य की अगुवाई कर रहे हैं।

2025-08-08 00:51 GMT

पुलिस,सेना,ITBP,NDRF,SDRF, फायर, राजस्व की रेस्क्यू टीमों द्वारा हर्षिल, धराली आपदा के दौरान फंसे 372 लोगों हर्षिल से एयर लिफ्ट किया गया है। 112 लोगों को हर्षिल से जॉलीग्रांट एयर पोर्ट जबकि 260 को हर्षिल से आईटीबीपी मातली पहुंचाया गया है।


Tags:    

Similar News