मुख्यमंत्री आवास से 700 मीटर की दूरी पर बिताई थी आरोपी राजेश ने रात

दिल्ली पुलिस के सामने राजेश ने जो खुलासा किया है, वो काफी चौकाने वाला है. वो दावा करता है कि उसे भैरव भगवान ने कुत्तों के लिए आवाज उठाने के लिए संकेत दिया था.;

Update: 2025-08-21 12:22 GMT

Attack On Delhi CM : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले को अंजाम देने वाले आरोपी राजेश को लेकर काफी चौकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी राजेश ने मंगलवार की रात सिविल लाइन्स इलाके में ही बिताई थी, वो भी मुख्यमंत्री आवास से महज 700 मीटर की दूरी पर. उसे ये भी मालूम था कि बुधवार की सुबह से ही लोगों का आना जाना वहां लग जाता है. यही वजह रही कि राजेश ने मुख्यमंत्री आवास के एक दम नजदीक ठहरने के लिए जगह चुनी और बुधवार को सुबह ही वो सीएम आवास पहुँच गया.


गुजराती समाज में ठहरा था आरोपी
पुलिस के अनुसार राजेश दिल्ली के सिविल लाइन्स स्थित गुजराती समाज भवन में ठहरा था. वो मंगलवार दोपहर को गुजराती समाज पहुंचा था. इस बात की तस्दीक न केवल गुजराती समाज का स्टाफ बल्कि गेस्ट रजिस्टर ने भी की है. हालाँकि उसके आने के समय को लेकर थोडा विरोधाभास जरुर है. जानकारी के अनुसार राजेश मंगलवार को जब ट्रेन से दिल्ली पहुंचा तो फिर वो पहले शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निजी आवास पहुंचा था. वहां पर विडियो आदि बनाने के बाद जब उसने आसपास पूछताछ की तो मालूम हुआ कि रेखा गुप्ता सिविल लाइन्स में रहती हैं. उसके बाद वो सीधे सिविल लाइन्स में स्थित गुजराती समाज भवन पहुंचा।
भवन के रजिस्टर में राजेश की एंट्री दोपहर 02:52 बजे दर्ज की गई है. हालाँकि गुजराती समाज भवन के स्टाफ का दावा है कि वो दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे के बीच ही आ चुका था। स्टाफ के मुताबिक राजेश ने पहले मुख्य गेट पर एंट्री पास बनवाया, फिर काफ़ी देर तक रिसेप्शन पर बैठा और बाद में रजिस्टर में अपनी एंट्री की।
सूत्रों के अनुसार, राजेश गुजराती समाज भवन की दूसरी मंज़िल पर स्थित कमरा D5 में रुका था और सुबह 07:25 बजे उसने चेकआउट कर दिया था। गुजराती भवन मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से मात्र 700 मीटर की दूरी पर स्थित है. इस घटनाक्रम के बीच सुरक्षा को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है।


दिल्ली पुलिस की हुई फजीहत, सुरक्षा की ज़िम्मेदारी छीनी
मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस की खासा फजीहत हुई है. यही वजह रही कि अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा से दिल्ली पुलिस को हटा दिया गया है. अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF को सौंपी गई है. गृह मंत्रालय के इस कदम से दिल्ली पुलिस की साख पर कई सवाल खड़े हुए हैं.

ज्ञात रहे कि राजेश को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था और देर रात ही अदालत के समक्ष पेश कर उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया था. राजेश ने अब तक यही खुलासा किया है कि वो डॉग लोवर है और जब दिल्ली से आवारा कुत्तों को हटाने का अदालत का आदेश आया तो उसे काफी गुसा आया. उसे सपने में भगवान भैरवनाथ के दर्शन हुए, जिन्होंने उसे कुछ करने के लिए कहा. इसके बाद वो राजकोट से पहले उज्जैन गया, महाकाल के दर्शन किये. वहां भी उसे यही आभास हुआ कि उसे कहा जा रहा हो कि दिल्ली जाकर कुत्तो के लिए कुछ करो. वो दिल्ली आया. उसने पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से बात करनी चाही लेकिन जब उन्होंने बात नहीं सुनी तो राजेश ने उन पर हमला कर दिया. 


Tags:    

Similar News