देवदूत बन कर आए फौजी, इमारत ढहने से पहले बचाई 25 ज़िंदगियां
पंजाब में बाढ़ के बीच भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर से 22 सीआरपीएफ कर्मियों और 3 नागरिकों को बचाया. बचाव के कुछ ही मिनट बाद इमारत ढह गई.;
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के बीच भारतीय सेना ने बुधवार (27 अगस्त) सुबह एक साहसिक हवाई बचाव अभियान चलाकर 22 सीआरपीएफ कर्मियों और 3 नागरिकों की जान बचाई। ये सभी लोग पठानकोट ज़िले के माधोपुर हेडवर्क्स के पास बाढ़ में फंसे हुए थे और एक इमारत में शरण लिए हुए थे. सेना के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही इन्हें सुरक्षित निकाला, कुछ ही मिनट बाद वह इमारत ढह गई.
तेज़ बारिश और बाढ़
पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी नालों में पानी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश से फ्लैश फ्लड्स की स्थिति बनी हुई है. मंगलवार से फंसे लोगों को बुधवार सुबह सेना के एविएशन विंग ने बाहर निकाला. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, सुबह 6 बजे जैसे ही मौसम ने कुछ राहत दी, सेना के हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर मौके पर पहुंचे और जोखिम भरे हालात के बावजूद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
इमारत ढहने से टली बड़ी त्रासदी
सेना की ओर से बताया गया कि जिस इमारत पर हेलीकॉप्टर उतरा था, वही कुछ देर बाद पानी के दबाव से ढह गई. यह घटना इस बात की गवाही है कि बचाव अभियान कितनी समयबद्ध और सटीक कार्रवाई थी. प्रवक्ता ने कहा, “यह अभियान भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता और संकट की घड़ी में त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को दर्शाता है.”
स्कूल बंद और जलभराव की स्थिति
भारी वर्षा के कारण पंजाब के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. पड़ोसी जम्मू में भी बारिश ने हालात बिगाड़े हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 27 से 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है.
सेना का बयान और वीडियो
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें हेलीकॉप्टर को इमारत पर उतरते और लोगों को सुरक्षित निकालते हुए देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में इमारत को ढहते हुए दिखाया गया, जो बचाव के तुरंत बाद हुआ. सेना ने कहा कि यह मिशन “साहस, कौशल और दृढ़ संकल्प की परीक्षा” था.
अन्य बचाव अभियान
इसी दौरान जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम मार्ग पर मंगलवार (26 अगस्त) को हुए भूस्खलन में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. बुधवार सुबह भी वहां राहत और बचाव कार्य जारी था.