पहलगाम हमले पर BJP सांसद का विवादित बयान, महिलाओं में नहीं था वीरता का भाव
BJP राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर आतंकी से जान की भीख मांग रहे थे.;
BJP MP controversy: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अगर पर्यटकों को अग्निवीर जैसी ट्रेनिंग मिली होती तो 3 आतंकी 26 लोगों को नहीं मार पाते.
भिवानी में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर आतंकी से जान की भीख मांग रहे थे. अगर उनके पास डंडा या लाठी होती और वे मुकाबला करते तो शायद कुछ जानें बच जातीं. हाथ जोड़ने से कोई आतंकी नहीं रुकता. उन्होंने आगे कहा कि उस हमले में मौजूद महिलाओं में जोश और वीरता का भाव नहीं था, इसलिए वे विरोध नहीं कर पाईं.
अग्निवीर योजना और युवाओं का गुस्सा
जांगड़ा ने अग्निवीर योजना का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं में वीरता जगाने के लिए अग्निवीर योजना शुरू की. लेकिन कुछ युवाओं ने ट्रेनें, बसें और सरकारी दफ्तर जला दिए. ये दिखाता है कि उनमें राष्ट्रभक्ति की कमी थी. उन्होंने कहा कि कायरों का इतिहास नहीं लिखा जाता है. लेकिन भारत में हमें वीरों की कहानियां नहीं, बल्कि मुगलों और अंग्रेजों का इतिहास पढ़ाया गया है.
हर नारी बने अहिल्याबाई या झांसी की रानी
अपने भाषण में सांसद जांगड़ा ने भारतीय महिलाओं से वीरता और आत्मरक्षा की भावना अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं धर्म के मार्ग पर चलें तो वे सीता, सावित्री और राधा बनें और अगर वीरता के मार्ग पर चलें तो अहिल्याबाई और रानी लक्ष्मीबाई बनें. उन्हें सिर्फ हाथ जोड़कर याचना नहीं करनी चाहिए.