BJP ने दिल्ली के LG को लिखा पत्र, ABHIM और HIMS योजना लागू करने का किया आग्रह
बीजेपी का कहना है कि इन योजनाओं के लागू होने से दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और ध्वस्त हो चुकी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी.;
ABHIM and HIMS scheme: दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही एक तरफ जहां नये मुख्यमंत्री और सरकार गठन की कवायद चल रही है. वहीं, बीजेपी दिल्ली के विकास में पंख लगाने के लिए पूरी तरह से जुट गई है. दिल्ली स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊंचाई देने के मकसद से बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं को तत्काल लागू करने का आग्रह किया है. इनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) और हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) शामिल हैं. बीजेपी का कहना है कि इन योजनाओं के लागू होने से दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और दिल्ली में ध्वस्त हो चुकी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी.
दिल्ली विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं रोहिणी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि PM-ABHIM योजना दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की राजनीतिक हठधर्मिता और भ्रष्टाचार के कारण अब तक लागू नहीं हो पाई. इस मिशन के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली को 2,406 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था. इसके अंतर्गत 1,139 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाने थे. दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी पार्टी के कुशासन में चरमरा गई हैं. केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों की दशा सुधारने के बजाय केवल झूठे प्रचार पर ध्यान दिया. दिल्ली की जनता ने जो स्वास्थ्य सुधारों की उम्मीद की थी, वह पूरी नहीं हो पाई. अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हमारी सरकार आते ही इन योजनाओं को लागू किया जाना जरूरी है.
उन्होंने PM-ABHIM योजना के अलावा हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) को भी लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इस डिजिटल प्रणाली से मरीजों की स्वास्थ्य जानकारी और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को पारदर्शी व प्रभावी बनाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने इस प्रणाली को देश के कई प्रमुख अस्पतालों डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और 738 अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सफलतापूर्वक लागू किया है. लेकिन AAP सरकार ने इसे दिल्ली में लागू करने से इनकार कर दिया. जिससे मरीजों को अस्पतालों में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. HIMS सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है और इससे दिल्ली के अस्पतालों की कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित होगी, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी.
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जानबूझकर केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को रोककर दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. AAP सरकार की रुचि केवल विज्ञापन में रही है, न कि अस्पतालों को सुधारने में. जब केंद्र सरकार दिल्ली को हजारों करोड़ रुपये दे रही थी तो उसे क्यों नहीं लिया गया? इसका जवाब आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता को देना होगा. भाजपा सरकार आते ही इन दोनों योजनाओं को दिल्ली में प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाना सरकार की प्राथमिकता होगी.
उपराज्यपाल से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि PM-ABHIM और HIMS को दिल्ली में तुरंत लागू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दें. अगर इन योजनाओं को जल्द लागू किया जाता है तो दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और आम जनता को अत्याधुनिक इलाज और सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी. अब वह समय आ गया है कि दिल्ली की जनता को राजनीति से ऊपर उठकर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं. भाजपा की सरकार बनते ही इन योजनाओं को पूरी मजबूती से लागू किया जाएगा और दिल्ली को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा.