सबसे छोटा लेकिन अहम रूट, नोएडा मेट्रो के विस्तार को मिली रफ्तार
Aqua Line Extension: अब इस रूट के लिए जल्दी ही एक सलाहकार एजेंसी चुनी जाएगी और फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. अभी एक्वा लाइन की मेट्रो नोएडा सेक्टर-51 से चलकर ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक जाती है.;
Noida Metro: ग्रेटर नोएडा में मेट्रो विस्तार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब मेट्रो की रफ्तार और बढ़ेगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने 'हरी झंडी' दे दी है. एनएमआरसी (नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) की एक्वा लाइन पर मेट्रो बोड़ाकी तक दौड़ने वाली है. हालांकि, यह महज 2.6 किलोमीटर का छोटा-सा ट्रैक होगा. लेकिन सुविधा के नजरिये से बड़ा बदलाव होगा. इस पर परियोजना पर लगभग 416 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
दो नए स्टेशन
इस मेट्रो रूट पर2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक (ऊंचाई पर बना ट्रैक) बनाया जाएगा. इस ट्रैक पर सिर्फ दो स्टेशन होंगे — जुनपत और बोड़ाकी. बोड़ाकी में एक बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा. क्योंकि यहां एक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी बन रहा है. इसका मतलब है कि लोग यहां से मेट्रो, ट्रेन और बस — सभी साधनों का इस्तेमाल कर सकेंगे.
टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू
अब इस रूट के लिए जल्दी ही एक सलाहकार एजेंसी चुनी जाएगी और फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. अभी एक्वा लाइन की मेट्रो नोएडा सेक्टर-51 से चलकर ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक जाती है. अब इस रूट को और आगे बढ़ाकर बोड़ाकी तक ले जाया जाएगा. यह अब तक का सबसे छोटा मेट्रो रूट होगा. लेकिन इसका महत्व बहुत ज्यादा है. क्योंकि यह बोड़ाकी जैसे महत्वपूर्ण इलाके को मेट्रो से जोड़ेगा.
सेक्टर-142 तक एक्सटेंशन
एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम का कहना है कि इस रूट के बाद बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक भी मेट्रो लाइन बढ़ाने की योजना है. इसके लिए भी जल्दी ही सरकार के सामने प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इस रूट के लिए जरूरी जमीन की व्यवस्था डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) करेगा. जैसे ही मंजूरी का आधिकारिक पत्र आएगा, काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा.