चंपई सोरेन ने दिया झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

चंपई सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया.;

Update: 2024-07-03 14:26 GMT

Champai Soren Resigned: चंपई सोरेन ने बुधवार (3 जुलाई) शाम को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य में पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन के विधायकों के बीच आम सहमति के बाद तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

खबरों के अनुसार, चंपई के आवास पर हुई बैठक में गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया. अगरशपथ ली जाती है तो हेमंत झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे, जिसे 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग कर बनाया गया था.

बता दें कि हेमंत सोरेन को लगभग पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया. क्योंकि झारखंड हाई कोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उन्हें जमानत दे दी थी. 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Tags:    

Similar News