दिल्ली प्रदूषण पर CJI की चिंता, बोले मैं 55 मिनट बाहर रहा तो तबियत ख़राब हो गयी
गंभीर प्रदूषण के बीच CJI सूर्यकांत ने कहा कि बाहर वॉक के बाद तबीयत बिगड़ी; 60 और उससे ज्यादा उम्र के वकीलों को वर्चुअल पेशी की अनुमति पर जल्द हो सकता है फैसला।
Air Pollution In Delhi : दिल्ली-एनसीआर की बदतर होती हवा अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। देश के चीफ जस्टिस (CJI) सूर्यकांत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में अगर देर तक वाक कर लो तो तबियत बिगड़ने लग जाती है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति ऐसी है कि मैं शाम को 55 मिनट तक बाहर रहा और मेरी तबियत ख़राब होने लगी। इस बीच वकीलों ने 60 साल और उससे ऊपर की उम्र के वकीलों के लिए वर्चुअल पेश होने की अनुमति मांगी है, जिस पर विचार करने की बात कही गयी है।
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट हाइब्रिड मोड पर काम कर रहा है, यानी वकील चाहें तो फिजिकल या ऑनलाइन दोनों तरीकों से पेश हो सकते हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण ने कोर्ट को एक बार फिर वर्चुअल मोड की तरफ लौटने पर मजबूर कर दिया है।
60 साल से ऊपर के वकीलों को वर्चुअल सुनवाई की मांग
CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने वरिष्ठ वकीलों ने दलील दी कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वकीलों की सेहत के लिए वर्चुअल पेशी की अनुमति दोबारा शुरू की जानी चाहिए। इस पर CJI ने कहा कि वे बार से चर्चा करने के बाद इस पर फैसला लेंगे।
CJI ने यह टिप्पणी उस दौरान की, जब कोर्ट तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।
सीनियर वकील की तबीयत बिगड़ी, कोर्ट में ‘ऑनलाइन पेशी’ की गुज़ारिश
सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मांगते हुए कहा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और वे अगली तारीख पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह की वॉक के बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
उनकी चिंता पर सीनियर वकील कपिल सिब्बल भी सहमत हुए और कहा, “दिल्ली में AQI 400-500 के बीच है, हालत बहुत खराब है।”
वॉक के बाद तबीयत बिगड़ जाती है
CJI सूर्यकांत ने भी स्वीकार किया कि उन्हें सुबह की सैर के बाद दिक्कत महसूस होती है। उन्होंने कहा कि “कल यानी मंगलवार को मैं 55 मिनट चला, लेकिन लौटने पर बहुत मुश्किल हुई... शाम का समय सुबह से थोड़ा बेहतर रहता है।”
कोर्ट वर्चुअल मोड पर फैसला जल्द ले सकता है
CJI ने संकेत दिया कि अदालत 60 साल से ऊपर के वकीलों के लिए ऑनलाइन सुनवाई का विशेष प्रावधान कर सकती है। उन्होंने कहा कि वे बार और अधिकारियों से चर्चा करके जल्द कोई कदम उठाएंगे।
दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में
दिल्ली में पिछले कई हफ्तों से हवा लगातार खराब श्रेणी में है। बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 335 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है। बढ़ते प्रदूषण से आम लोग तो प्रभावित हो ही रहे हैं, अब न्यायपालिका भी इससे अछूती नहीं रह गई है।