किश्तवाड़ में धार्मिक यात्रा के दौरान बादल फटा, 38 यात्रियों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
आपदा चिशोती में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आई, जो 9,500 फीट ऊँचे मचैल माता मंदिर के मार्ग पर अंतिम वाहन योग्य स्थान है। उस समय वार्षिक यात्रा के लिए सैकड़ों श्रद्धालु वहां एकत्रित थे। मंदिर तक पहुंचने के लिए अंतिम 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा इसी गांव से शुरू होती है।;
By : The Federal
Update: 2025-08-14 08:23 GMT
Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीज़न में बादल फटने की घटना में अब तक 38 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास हुई इस घटना के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए।घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसी तरह कश्मीर के राजौरी और मेंढर क्षेत्रों से भी बादल फटने और बाढ़ जैसी स्थिति की खबरें सामने आई हैं।
जो लोग फ्लैश फ्लड में मारे गए, उनमें से ज्यादातर तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं