नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कनौट प्लेस जाकर जश्न मनाने वाले ध्यान दें
दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर होने वाले जश्न को देखते हुए यातायात मार्ग परिवर्तन व व्यवस्था की गयी है। परेशानी से बचने के लिए इन दिशा निर्देशों का करें पालन;
New Year's Eve Celebrations : नए साल 2025 की पूर्व संध्या को दिल्ली में जोश और उत्साह के साथ मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। कॉनॉट प्लेस और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के लिए विशेष योजना जारी की है।
दिल्ली मेट्रो की तरफ से किये जा सकते हैं बदलाव
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो की तरफ से भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कुछ बदलाव किये जा सकते हैं खासतौर से राजीव चौक और आसपास के स्टेशन पर। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हर साल ये देखा जाता है कि नयी दिल्ली के इलाके में ख़ासतौर से कनौट प्लेस में बेतहाशा भीड़ होती है, इसे देखते हुए पिछले कुछ समय से राजीव चौक और आसपास के मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को उतरने की इजाजत नहीं रहती है। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने की इजाजत है लेकिन मेट्रो स्टेशन से बाहर जाने की नहीं। ऐसा दिल्ली पुलिस के परामर्श पर किया जाता है। इस बात भी अगर भीड़ ज्यादा रहती है तो दिल्ली मेट्रो की तरफ से ऐसा किया जा सकता है।