झारखंड के देवघर में भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत
देवघर में बस और ट्रक की टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत, 20 घायल हैं घटना श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम यात्रा के दौरान हुई।;
मंगलवार सुबह झारखंड के देवघर जिले में गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गय. मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के तुरंत बाद मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए मोहनपुर सीएचसी भेजा गया.
स्थानीयों और नेताओं की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में घायल श्रद्धालुओं की संख्या 20 से अधिक हो सकती है. हादसे पर देवघर के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा,
“मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवर यात्रा के समय बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. बाबा बैद्यनाथ उनके परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें.”
सीएम हेमंत सोरेन का बयान
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा:
“देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना की अत्यंत दुखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है तथा घायलों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मृत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.”
देवघर का धार्मिक महत्व
देवघर, जिसे बैद्यनाथ धाम भी कहा जाता है, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. हर साल श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु यहां गंगा जल चढ़ाने और बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.