रेप केस में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दोषी, कर्नाटक की सियासत में भूचाल
जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया। सजा का ऐलान 2 अगस्त को होगा।;
बेंगलुरु स्थित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की विशेष अदालत ने पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने सजा की अवधि का ऐलान कल, यानी 2 अगस्त को तय करने का फैसला किया है।फैसला सुनाए जाने के बाद रेवन्ना अदालत में भावुक हो गए और रो पड़े। यह मामला कर्नाटक की राजनीति में हलचल पैदा करने वाला माना जा रहा है।इस हाई-प्रोफाइल केस में एक साड़ी को अहम सबूत के रूप में अदालत में पेश किया गया, जिसने मामले को निर्णायक दिशा दी।
साड़ी पर मिले स्पर्म के निशान
पीड़िता, जो कि एक घरेलू सहायिका थी उसने रेवन्ना पर दो बार बलात्कार करने का आरोप लगाया था। उसने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और वह साड़ी सुरक्षित रखी, जिसे उसने उस समय पहना था। फॉरेंसिक जांच में उस साड़ी पर वीर्य (स्पर्म) के निशान पाए गए, जो मामले को बेहद मजबूत और निर्णायक बना गया। अदालत में इसे ठोस सबूत के तौर पर पेश किया गया।
आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराएं
रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए। यह मामला बेंगलुरु स्थित जनप्रतिनिधियों के मामलों की विशेष अदालत में चला, जिसने कल सजा पर अंतिम फैसला सुनाने की बात कही है।
जांच टीम ने जुटाए 123 सबूत
बलात्कार का मामला मैसूरु के केआर नगर निवासी घरेलू सहायिका की शिकायत पर सीआईडी साइबर क्राइम थाना में दर्ज किया गया था। जांच विशेष जांच दल (SIT) को सौंपी गई, जिसने 2,000 पन्नों की चार्जशीट में कुल 123 सबूतों को शामिल किया। यह केस तकनीकी और फॉरेंसिक स्तर पर भी काफी ठोस रहा।
सात महीने में पूरा हुआ ट्रायल
इस केस की सुनवाई 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई और केवल सात महीनों में ट्रायल पूरा कर लिया गया। सीआईडी इंस्पेक्टर शोभा और उनकी टीम ने जांच का नेतृत्व किया। अदालत ने 23 गवाहों की गवाही दर्ज की, वीडियो क्लिप्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल का निरीक्षण और अन्य तकनीकी दस्तावेजों की गहन समीक्षा की।विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी को दोषी करार दिया और अब 2 अगस्त को सजा की घोषणा की जाएगी।