दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला मकान ढहा, कई घायल, 14 लोग किए गए रेस्क्यू
बताया जा रहा है वर्षों पुरानी यह चार मंजिला इमारत काफी जर्जर हालत में थी। गनीमत रही कि इसे पहले ही खाली करा लिया गया था;
उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। घटना के समय यह इमारत खाली थी।
घटना के बाद बगल वाली इमारत में रहने वाले 14 लोगों को दमकल कर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया, इनमें कुछ के घायल होने की खबर है।
वहीं, कुछ वाहनों के मलबे में फंसे होने की बात सामने आई है। बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है वर्षों पुरानी यह चार मंजिला इमारत काफी जर्जर हालत में थी।
नरेला में छज्जा गिरने से गई थी बच्चे की जान
वहीं, कल दिल्ली के नरेला की प्रेम कॉलोनी में बारिश के चलते एक मकान का जर्जर छज्जा अचानक गिरने से उसके नीचे खेल रहे चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि सोमवार को लगभग 4 बजे नरेला थाने को पुराने छज्जे के गिरने की सूचना मिली थी। नरेला थाना के एसएचओ पुलिस टीम के सहित मौके पर पहुंचे तो पता चला कि प्रेम कॉलोनी की गली नंबर-3 में एक मकान की पहली मंजिल पर बना पुराना बारिश के कारण छज्जा गिर गया था।
यह छज्जा लोहे की बीम पर टिका था और उसके दोनों ओर शौचालय बने थे। स्वामी ने बताया कि उस समय बाहर खेल रहा चार वर्षीय बच्चा मलबे की चपेट में आ गया। परिजन और पुलिस द्वारा तुरंत उसे नरेला के सत्यवती राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।