हरियाणा रोडवेज की डिजिटल शुरुआत: अब बस की लोकेशन देखें और टिकट बुक करें

Haryana Roadways Online Ticket Booking: हरियाणा रोडवेज मुख्यालय स्तर पर इस पर तेज़ी से काम चल रहा है. कुछ ही महीनों में हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग और लाइव ट्रैकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.;

Update: 2025-08-28 17:11 GMT

Haryana Roadways Live Bus Tracking: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है. अब यात्री घर बैठे ही बस की लाइव लोकेशन देख सकेंगे और ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकेंगे. शुरुआत में नारनौल डिपो की 10 वातानुकूलित बसों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा लागू की है. इनमें चंडीगढ़, दिल्ली, झुंझुनू, जयपुर जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली बसें शामिल हैं. अगर सबकुछ सही रहा तो राज्य परिवहन की सभी बसों में यह सुविधा लागू की जाएगी.

ऐसे करें बस की ट्रैकिंग और टिकट बुकिंग

इस सुविधा के लिए "HR ऐप" (Haryana Roadways App) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. ऐप में बस नंबर डालकर आप देख सकते हैं कि बस इस समय कहां है. इसी ऐप से लंबी दूरी की बसों के टिकट भी बुक किए जा सकते हैं. आप इस ऐप के ज़रिए "हैप्पी कार्ड" के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ वोल्वो और एसी बसों में उपलब्ध है. लेकिन आने वाले समय में साधारण रोडवेज बसों के लिए भी ट्रैकिंग और टिकट बुकिंग संभव हो सकेगी.

यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

अब यात्रियों को बस स्टैंड पर खड़े होकर इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, वे मोबाइल से ही बस की स्थिति जान सकेंगे. टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से राहत मिलेगी. यात्रा की योजना बनाना और समय बचाना अब और आसान हो जाएगा.

जल्द सभी बसों में मिलेगी सुविधा

रोडवेड के अधिकारियों के अनुसार, मुख्यालय स्तर पर इस पर तेज़ी से काम चल रहा है. कुछ ही महीनों में हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग और लाइव ट्रैकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. ऐप को और भी आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल (User-Friendly) बनाने का काम अभी जारी है.

Tags:    

Similar News