भारी बारिश, जलभराव और सड़कों पर भीषण जाम से रेंगने लगी दिल्ली, ट्रैफिक पुलिस कहां है?
लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में पूरे सिस्टम की फिर से पोल खोल दी है। रक्षा बंधन के त्योहार के बीच लोग सड़कों पर घंटों-घंटों फंसे रहे। कुछ जगहों पर तो ट्रैफिक पुलिस के बजाय लोग जाम खुलवाने में लगे रहे।;
दिल्ली में थोड़ी बारिश क्या हुई, अपने काम से निकलने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई। जगह-जगह जलभराव के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या से राजधानी और इसके आसपास के शहरों का बुरा हाल हो गया, लेकिन जिस ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा मुस्तैदी दिखानी थी, वो ज्यादातर इलाकों से गायब रही।
लिहाजा हुआ ये कि कई इलाकों में तो गाड़ियों को अपनी जगह से हिलने में घंटा-डेढ़ घंटा तक लग गया। और ये दिल्ली के एक-दो इलाकों का हाल नहीं था, ट्रैफिक पुलिस की नाकामी से दिल्ली-एनसीआर के लगभग हर इलाके में सड़क पर ट्रैफिक रेंगता हुआ दिखाई दिया।
एक तो भारी बारिश की वजह से और जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से सड़कें वैसे ही पानी से लबालब हो गई थीं। ऊपर से दिल्ली के कई चौराहों पर लालबत्ती ठप हो गई, तो सड़कों पर ट्रैफिक की अराजकता फैल गई।
कई इलाकों में ट्रैफिक टस से मस नहीं हो पाया और लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। अपने परिवार के साथ निकले लोग जाम में परेशान हो गए। कई लोग तो ऐसे थे जिनको पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में ही पालम से उत्तम नगर तक लगभग 2-3 किलोमीटर का फासला तय करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग गया।
रक्षा बंधन का पर्व होने की वजह से पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त तैनाती की जरूरत थी ताकि जगह-जगह ट्रैफिक थम जाने की नौबत न आए। लेकिन ऐसा देखने को मिला नहीं। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखी। चश्मदीदों के मुताबिक कई चौराहों पर तो लोगों ने खुद अपनी कारों से उतरकर ट्रैफिक जाम खुलवाया। वहां ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान नहीं दिखा।
हां, लेकिन दिल्लीवालों को सड़कों पर परेशानहाल छोड़कर ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ जगहों पर दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी कैमरों के सामने उन लोगों को राखी पहनाती हुई जरूर दिखीं जोकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए।
लेकिन ऐसी सतर्कता ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में भी दिखाई देती तो रक्षा बंधन के पर्व पर सड़कों पर इस कदर बुरा हाल नहीं होते।