दिल्ली-NCR में दिवाली से पहले भीषण जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi traffic advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और पीक ऑवर में सफर से बचें.
Delhi traffic jam: दिवाली के पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखने को मिला. राजधानी के प्रमुख चौराहों और व्यस्त बाजारों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. मूलचंद फ्लाईओवर, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति मार्ग और आईटीओ जैसे इलाकों में भारी ट्रैफिक की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. त्योहारों की खरीदारी और वीकेंड की वजह से लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ी, जिससे मुख्य मार्गों पर बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक की स्थिति बन गई.
गुरुग्राम के इफको चौक और दिल्ली-गुरुग्राम को जोड़ने वाली सड़कों पर भी पीक ऑवर के दौरान जबरदस्त भीड़ देखी गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गाड़ियां रेंगते हुए नजर आ रही हैं.
#WATCH | Traffic congestion at Chanakyapuri as Diwali season is in full swing in Delhi. pic.twitter.com/7npP9QA1eC
— ANI (@ANI) October 17, 2025
ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी और तैयारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और पीक ऑवर में सफर से बचें. साथ ही, नेविगेशन ऐप्स का इस्तेमाल कर भीड़भाड़ वाले मार्गों से बचने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बेरा एनक्लेव चौक और मथुरा रोड पर बदरपुर से आश्रम चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी रही. कई प्रमुख चौराहों पर सड़क मरम्मत कार्य और गड्ढों के चलते यातायात और धीमा हो गया है.
छुट्टियां रद्द, फुल फोर्स तैनात
त्योहारी भीड़ को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. शहरभर में अधिकतम तैनाती की गई है. बाइक पर तैनात जवान भी लगाई गई हैं. पुलिस पूरी तरह तैयार हैं, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे.
बाजारों और वाणिज्यिक इलाकों में खास निगरानी
त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों और व्यावसायिक क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत किया गया है, ताकि जाम की स्थिति न बने और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
यात्रियों के लिए सलाह
* यात्रा से पहले प्लान करें
* ट्रैफिक अपडेट के लिए @dtptraffic (X पर) को फॉलो करें
* पीक ऑवर में सफर से बचें
* वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें
* ट्रैफिक नियमों का पालन करें