उत्तरकाशी त्रासदी, केरल के लापता पर्यटक सुरक्षित मिले

उत्तरकाशी आपदा में लापता 28 केरल पर्यटक सुरक्षित मिल गए. सेना की निगरानी में सभी बाबा काली कमली आश्रम में हैं, जल्द लौटने की तैयारी में है.;

Update: 2025-08-07 03:19 GMT

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार, 5 अगस्त को बादल फटने से आई विनाशकारी तबाही के बीच केरल के 28 पर्यटक लापता हो गए थे. राहत की खबर है कि ये सभी पर्यटक सुरक्षित रूप से मिल गए हैं.

इस समूह में केरल के विभिन्न ज़िलों से आए आठ लोग और मुंबई में बसे 20 मलयाली नागरिक शामिल हैं. ये सभी एक निजी बस से हरिद्वार से गंगोत्री की यात्रा पर निकले थे. हादसे के बाद ये लोग उत्तरकाशी ज़िले के गंगोत्री के पास बाबा काली कमली आश्रम में शरण लिए हुए थे.

सेना की निगरानी में सुरक्षित हैं पर्यटक

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी पर्यटक भारतीय सेना की सुरक्षित निगरानी में हैं. हालांकि, इस आपदा में सेना ने अपने कुछ जवान भी खो दिए हैं. बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के कारण इन पर्यटकों का उनके परिवारों से संपर्क टूट गया था.

धाराली गांव, जो गंगोत्री की ओर जाने वाले रास्ते में एक प्रमुख पड़ाव है, इस आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ. गांव में स्थित कई होटल और होमस्टे बह गए और कई लोग लापता हो गए. संचार सेवाएं भी पूरी तरह बाधित हो गई थीं.

भय और राहत के बीच बीता वक्त

पर्यटकों को लेकर चल रही चिंता तब कम हुई जब मुंबई में कार्यरत एक अनिवासी केरल विकास अधिकारी रफीक, जो समूह के संपर्क में बने रहने और तलाश के प्रयासों का समन्वय कर रहे थे, को टूर एजेंट से इनकी सुरक्षित स्थिति की जानकारी मिली.

यह टूर एजेंट ही इन पर्यटकों को राज्य के विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग सुरक्षित हैं और जैसे ही मौसम और सड़कें अनुकूल होंगी, ये लोग अपनी वापसी की यात्रा शुरू करेंगे.

संपर्क में हैं स्थानीय प्रशासन और सेना

पर्यटकों का समूह लगातार सेना और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में बना हुआ है और उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है.

बता दें कि जिस बस (रजिस्ट्रेशन नंबर UK 08 PA 9599) से ये यात्रा कर रहे थे, वह हरिद्वार की श्री हरि बस सेवा की है. पीटीआई से बात करते हुए एक पर्यटक के परिजन ने बताया कि समूह ने सुबह 8:30 बजे उत्तरकाशी से गंगोत्री के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी। इसी मार्ग पर भूस्खलन हुआ था.

संकट के बावजूद जारी है राहत और बचाव कार्य

गौरतलब है कि खराब मौसम और संचार व्यवस्था बाधित होने के बावजूद राहत एवं बचाव अभियान तेज़ी से चल रहा है. प्रशासन लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है.

Tags:    

Similar News